trendingNow12676517
Hindi News >>देश
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का जश्न मनाने की इजाजत नहीं दी? तेलंगाना सरकार बड़ा आरोप

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने लोगों को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने की अनुमति नहीं दी.

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत का जश्न मनाने की इजाजत नहीं दी? तेलंगाना सरकार बड़ा आरोप
Shwetank Ratnamber|Updated: Mar 11, 2025, 12:47 AM IST
Share

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने लोगों को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाने की अनुमति नहीं दी. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी ने इन टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए आरोपों को नकार दिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी डंडों का इस्तेमाल कर युवाओं को खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

पुलिस का लाठीचार्ज? 

उन्होंने पोस्ट में कहा, 'इस तरह तेलंगाना की कांग्रेस सरकार चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में भारत की जीत का जश्न मनाने की अनुमति नहीं दे रही है. शर्मनाक!'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पुलिस ने दिलसुखनगर में क्रिकेट प्रशंसकों को खदेड़ दिया और उन पर लाठीचार्ज किया.

पुलिस ने किया खंडन

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की खबरों का खंडन किया और स्पष्ट किया कि पुलिस ने भीड़ को केवल एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने के लिए तितर-बितर किया.

अधिकारी ने बताया, 'वे न केवल सड़कों को रोक रहे थे, बल्कि दो एंबुलेंस को भी रोक दिया था. एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पुलिस ने उन्हें (सड़क पर जमा लोगों को) तितर-बितर कर दिया.'

गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में सफल रहा है. इसके साथ ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल टीम बन गई. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बीते एक साल में दूसरा बड़ा खिताब जीता है (इनपुट: एजेंसी) 

Read More
{}{}