Kolkata hostel rape Case: कोलकाता में लॉ कॉलेज रेप का मामला अभी हुआ ही था कि वहां स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान IIM जोका कैंपस में शुक्रवार रात एक युवती के साथ कथित बलात्कार का मामला सामने आया है. पीड़िता आईआईएम की छात्रा नहीं थी वह एक छात्रा की सहेली के तौर पर हॉस्टल में ठहरी थी. उसने एक छात्र पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
काउंसलिंग सेशन के बहाने बॉयज हॉस्टल बुलाया
असल में पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता को जॉब काउंसलिंग सेशन के बहाने बॉयज हॉस्टल बुलाया गया था. वहां उसे पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक दिया गया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई. होश में आने के बाद उसे यौन उत्पीड़न का एहसास हुआ. उसने बताया कि वह आगंतुक रजिस्टर में दस्तखत करना चाहती थी. लेकिन आरोपी ने उसे रोका और विरोध करने पर उसकी पिटाई की.
आरोपी को परिसर से हिरासत में लिया
पीड़िता ने सबसे पहले ठाकुरपुकुर थाने में शिकायत देने की कोशिश की. लेकिन मामला हरिदेवपुर थाने के अधिकार क्षेत्र का निकला. इसके बाद उसने हरिदेवपुर थाने में मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को परिसर से हिरासत में लिया. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है.
यह घटना दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को हुई एक अन्य रेप केस के एक महीने से भी कम समय बाद हुई है. लगातार दो घटनाओं से कोलकाता के शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हरिदेवपुर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और परिसर से जुड़े कई लोगों से पूछताछ हो रही है. Ians Input
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.