यह खबर खासतौर पर उन पतियों को गौर से पढ़नी चाहिए जिन्हें उनकी पत्नियां सुबह-सुबह टिफिन पैक कर के देती हैं. हो सकता है कि कल आपकी धर्मपत्नी लंच का डब्बा देते वक्त कह दें कि अपने पर्स से 1160 रुपये निकालो वरना भूखे रहो. ये सुनकर आपको झटका लग सकता है. यहां हम आपको ये जरूर बताना चाहेंगे कि ये ट्रेंड भारत से 9000 किमी दूर अमेरिका में शुरू हो गया है.
रे नाम की एक अमेरिकी महिला ने अपने पति के लिए लंच पैक का वीडियो शेयर किया. जिसमें महिला ये बता रही है कि वो होममेड लंच के लिए रोजाना अपने पति से 1160 रुपये चार्ज करती है. महिला ये कहती है कि किसी होटल या कैंटीन में लंच खाने से तो अच्छा है कि जितना पैसा उसके पति वहां खर्च करेंगे, वही पैसा वो घर में ही इन्वेस्ट कर दें, यानी उसे दे दें. महिला ये भी कहती है कि लंच के लिए पत्नी को पैसे देना खुश रहने का सबसे बेहतरीन तरीका है और इससे वो भी खुश है क्योंकि उसे पैसे मिल रहे हैं.
DNA : पति को अब 'मुफ्त का लंच' नहीं मिलेगा? पति के लंच पर इतनी 'चर्चा' क्यों हो रही?#DNA #Lunch #LunchBox @pratyushkkhare pic.twitter.com/RkGNS3ne3z
— Zee News (@ZeeNews) July 26, 2025
ये दावा भले ही अमेरिका की एक महिला ने किया हो लेकिन इस वायरल वीडियो ने जोर का झटका भारत के पुरुषों को दे दिया है. जिन्होंने भी ये खबर देखी सुनी, पढ़ी है वो ये सोच रहे हैं कि कहीं उनकी पत्नी भी लंच बॉक्स के बदले ऐसी डिमांड न कर दे. वहीं भारतीय महिलाओं के लिए लंच के बदले पैसे वाला वीडियो एक स्टार्टअप जैसा दिख रहा है. क्योंकि उन्हें ये लग रहा है कि पति से लंच पैक के बदले पैसा मांगना बिल्कुल गलत नहीं है.
भारतीय महिलाओं को ऐसा लग रहा है कि अगर अमेरिका में ऐसा हो रहा है तो फिर यहां भारत में क्यों नहीं हो सकता है. जो महिलाएं घर की पूरी जिम्मेदारी संभालती हैं, उन्हें ये वायरल खबर देखने के बाद लंच बॉक्स वाला रेवेन्यू मॉडल बहुत पसंद आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय परिवारों में ऐसा हुआ तो क्या होगा? क्या पति इसके लिए तैयार होंगे? क्या महिलाएं वाकई लंच के बदले पैसे मांगेंगी? इन्हीं सवालों को लेकर हमने कुछ भारतीय परिवारों से लंचवाली अमेरिका की इस खबर पर बात की. इसमें लोगों से बातचीत के बात समझ आया कि यहां यह लागू होने में बहुत सी मुश्किलें आएंगी.
आपने लंचबॉक्स के बदले पैसे को लेकर कुछ लोगों की बातें सुनी. आपको समझ में आ गया होगा कि भारत में अमेरिकी मॉडल को अपनाने में कितनी मुश्किलें आ सकती है. लेकिन इस खबर का दूसरा पहलू ये भी है कि भारत में जितनी महिलाएं घर में काम करती हैं, उसके बदले उन्हें कोई फिक्स सैलरी शायद ही मिलती है. 2021 के एक डेटा के मुताबिक भारत में करीब 16 करोड़ ऐसी महिलाएं थीं, जोकि घर-गृहस्थी संभाल रहीं थी. घर में ये महिलाएं खाना पकाने, साफ-सफाई से लेकर परिवार का पूरा बजट भी देख रही थीं. इसके अलावा महिलाएं बच्चों और सास-ससुर की भी देखभाल करती हैं. एक अनुमान के मुताबिक भारत में महिलाएं घरेलू कामकाज पर 297 मिनट खर्च करती हैं. जबकि पुरुष घर के कामों पर सिर्फ 31 मिनट ही लगाते हैं.
इन आंकड़ों को आपको साझा करने का हमारा मकसद सिर्फ इतना था कि अगर गृहस्थी संभाल रही महिलाओं को उनके काम के बदले अगर पैसे मिलते हैं तो वो और ज्यादा सशक्त होंगी. आत्मनिर्भर बनेंगी. वैसे सवाल ये भी है कि घर संभालने वाली महिलाओं को अगर सैलरी मिले तो वो रकम कितनी होनी चाहिए. जिस तरीके से महिलाएं हर दिन 5 से 7 घंटे घरेलू काम पर खर्च करती है, ऐसे में किसी भी लिहाज से उन्हें 15000 रुपये प्रति महीने से कम तो नहीं मिलना चाहिए.
अमेरिका वाली वायरल खबर में उस महिला को तो एक दिन के 1160 रुपये मिले. उस हिसाब से अगर उसका पति महीने के 30 दिन में से 22 दिन दफ्तर जाए. तो उस महिला की आमदनी महीने में 25 हजार और साल के 3 लाख रुपये थी. भारत में भले ही ये रकम बहुत ज्यादा है लेकिन लंच बॉक्स के बदले पैसे वाले वीडियो ने भारतीय महिलाओं को भी घर संभालते हुए भी कमाई का आइडिया दे दिया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.