trendingNow12863922
Hindi News >>देश
Advertisement

अधिकारी ने मांगा पानी तो चपरासी ने पकड़ा दी पेशाब से भरी बोतल, साहब पी गए फिर...

Odisha News: ओडिशा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर आरडब्ल्यूएसएस विभाग के चपरासी से उसके सीनियर ने पीने के लिए पानी की मांग की और वह पानी की जगह उसे पेशाब की बोलत थमा दिया.

अधिकारी ने मांगा पानी तो चपरासी ने पकड़ा दी पेशाब से भरी बोतल, साहब पी गए फिर...
Abhinaw Tripathi |Updated: Aug 01, 2025, 08:13 PM IST
Share

Odisha News: ओडिशा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां पर आरडब्ल्यूएसएस विभाग के चपरासी से उसके सीनियर ने पीने के लिए पानी की मांग की और वह पानी की जगह उसे पेशाब की बोलत थमा दिया. जिसे पीने की वजह से इंजीनियर की तबीयत खराब हो गई है. जिसके बाद इंजीनियर सचिन गौड़ा ने शिकायत दर्ज कराई और पेशाब की बोतल देने के आरोप में चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 23 जुलाई को रात को हुई इंजीनियर और चपरासी उदयगिरी स्थित आरडब्ल्यूएसएस ऑफिस में काम कर रहे थे. इसी दौरान इंजीनियर ने चपरासी से पीने के लिए पानी की बोलत मांगी और काम के दबाव और रोशनी कम होने की वजह से इंजीनियर ने उसे पी लिया. पानी पीने के कुछ ही देर बाद उसे बेचैनी होने लगी और उसे आनन- फानन में बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

पुलिस कर रही है जांच
शक होने के बाद इंजीनियर सचिन गौड़ा ने पानी के सैंपल क जांच के लिए भेजा तो पता चला कि इसमें अमोनिया की मात्रा सामान्य से काफी ज्यादा पाई गई. जब इंजीनियर ठीक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा अपनी शिकायत में इंजीनियर ने ये भी बताया कि उसके साथ रहने वाले दो अन्य कर्मचारियों ने भी ये पानी पिया था जिसे पीने के बाद उन्होंने भी पानी के स्वाद को लेकर सवाल उठाए थे और चिंताएं व्यक्त की थीं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा करने के पीछे चपरासी का क्या मकसद था. वहीं चपरासी का कहना है कि मैने जो पानी दिया था उसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं थी, इंजीनियर मेरे ऊपर क्यों आरोप लगा रहे हैं?

Read More
{}{}