trendingNow12756522
Hindi News >>देश
Advertisement

पाक से लड़ने सरहद पर पहुंचा ही था जवान, उधर पत्नी की हो गई मौत; सरकार ने उठाया ये कदम

Odisha News: भुवनेश्वर में एक एसएसबी जवान की पत्नी की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई. लेकिन अभी तक जवान की पत्नी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है, क्योंकि जवान देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात हैं.

पाक से लड़ने सरहद पर पहुंचा ही था जवान, उधर पत्नी की हो गई मौत; सरकार ने उठाया ये कदम
Md Amjad Shoab|Updated: May 13, 2025, 08:01 PM IST
Share

Odisha News: भुवनेश्वर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है. यहां एक एसएसबी जवान की पत्नी की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई. लेकिन अभी तक जवान की पत्नी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है, क्योंकि SSB जवान देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात हैं और उसकी 15 दिन की बच्ची परिवार के पास है. यह मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले का है. फिलहाल एसएसबी जवान अरुणाचल प्रदेश में भारत-भूटान बॉर्डर पर तैनात हैं और उन्हें सरकार की तरफ से वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है.

ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा, 'मैं जवान की पत्नी के दुखद निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम जवान को वापस लाने के लिए सभी इंतजाम कर रहे हैं ताकि वह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सके.'

परिवार वालों ने बताया
मृतक की पहचान लिपी के रूप में हुई है, जो सशस्त्र सीमा बल में कार्यरत जवान देबराज गांडा की पत्नी थी. जवान झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक के टेंगनमाल गांव का रहने वाला है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि जवान अपनी पत्नी के बच्चे को जन्म देने के वक्त उसके पास ही था, लेकिन बेटी के जन्म के एक दिन बाद ही एसएसबी से फोन आने के बाद उसे ड्यूटी पर जाना पड़ा.

जवान की पत्नी की कब हुई मौत?
लिपी ने 28 अप्रैल को बच्चे को जन्म देने के बाद सोमवार रात को बुर्ला के VIMSAR में आखिरी सांस ली. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को जन्म देने के तुरंत बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और वह पिछले 15 दिनों से बेहोश रही. उन्होंने बताया कि कई महिला के कई अंग फेल हो गए, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

मंत्री ने कहा
मंत्री ने कहा कि लिपि को एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर ले जाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन सोमवार रात उनकी मौत हो गई. मंत्री ने कहा, 'जवान और उसके परिवार के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है.' पुजारी ने कहा कि देबराज को खबर दे दी गई है और वह ओडिशा लौट रहे हैं.

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने आगे कहा, 'वह अरुणाचल प्रदेश से गुवाहाटी आएंगे और कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे और वहां से झारसुगुड़ा आएंगे. हमें उम्मीद है कि वह आज शाम सात बजे तक झारसुगुड़ा पहुंच जाएंगे.'

Read More
{}{}