Om Birla: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि ने अपने बचपन के दोस्त अनीश राजानी के साथ शादी कर ली है. 13 नवंबर को कोटा में उन्होंने अपनी शादी की रिसेप्शन दी. इस शादी में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत भी की. अंजलि और अनीश की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. नए जोड़े को आर्शीवाद देने के लिए कई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी और सेलिब्रिटी कोटा पहुंचे. हालांकि इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि ओम बिरला के दामाद मुस्लिम हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ओम बिरला के दामाम अनीश राजानी कौन हैं.
सबसे पहले तो यह बता दें कि सोशल मीडिया पर किया जा दावा बिल्किल गलत है कि अंजलि के पति अनीश राजानी मुस्लिम हैं. अनीश राजानी का परिवार ऑयल बिजनेस से जुड़ा हुआ है. अनीश राजानी को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो इश समय 5 कंपनयों के डायरेक्टर हैं. ये कंपनियां है- रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड.
एक जानकारी के मुताबिक ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश राजानी दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे. स्कूल के समय से ही दोनों गहरे दोस्त थे, ये दोस्ती बाद में जाकर प्यार में बदल गई और अब दोनों परिवारों के आशीर्वाद से ये प्यार वाला रिश्ता अब रिश्तेदारी में बदल गया है. कहा जा रहा है कि अनीश राजानी के पिता नरेश राजानी मंदिर निर्माण एवं सनातन धर्मोत्थान से जुड़े कामों के लिए पहचाने जाते हैं. इसके अलावा ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला एक आईएएस अधिकारी हैं.
अंजलि बिरला ओम बिरला की सबसे छोटी बेटी हैं और उनकी एक बड़ी बहन भी हैं. उन्होंने 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और यूपीएससी परीक्षा पास की. रिपोर्टों के अनुसार, वह वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं.
अंजलि की शादी में राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई समेत कई मंत्री-विधायक पहुंचे हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.