trendingNow12640344
Hindi News >>देश
Advertisement

ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद को क्यों कहा,'आपकी किस्मत बड़ी है', क्या मिला जवाब?

Prashant Padole: सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद प्रशांत पडोले को सवाल पूछने के लिए खड़ा होने को कहा. साथ ही कहा कि आपकी किस्मत बड़ी है. 

ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद को क्यों कहा,'आपकी किस्मत बड़ी है', क्या मिला जवाब?
Tahir Kamran|Updated: Feb 10, 2025, 02:02 PM IST
Share

Prashant Padole: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने सोमवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के सदस्य प्रशांत पंडोले से कहा कि उनकी किस्मत बड़ी है, क्योंकि उन्हें सदन में बोलने का खूब मौकम मिलता है. इस पर पंडोले ने कहा कि यह जनता और लोकसभा अध्यक्ष के आशीर्वाद की वजह से है. 

प्रश्नकाल के दौरान बिरला ने कौशल विकास मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछने के लिए पंडोले का नाम पुकारा और फिर कहा,'आपकी किस्मत बड़ी है, खूब बोलते हैं लोकसभा में.' इस पर महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया से लोकसभा सदस्य ने कहा,'लोगों का अशीर्वाद है... आपका आशीर्वाद है.'

क्या बोले प्रशांत पडोले?

इसके बाद प्रशांत पडोले ने सवाल पूछा,'स्किल इंडिया पहल का ब्यौरा और इसका उद्देश्य क्या है? क्या इस योजना के ज़रिए डिजिटिल सार्वजनिक बुनियादी ढांचों को अपनाए जाने को बढ़ावा मिलने की संभावना है. साथ ही इसके माध्यम से उद्योग में किस तरह मदद मिलने की संभावना है. इससे नागरिकों को मिलने वाले फायदों के बारे में भी ब्यौरा दिया जाए.'

सरकार तरफ से क्या मिला जवाब?

पडोले के जवाब में कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि  13 सितंबर 2023 को इसकी शुरुआत हुई थी और अब तक इस पर 1 करोड़ 30 लाख लोग रजिस्टर्ड हो चुके हैं. कौशल विकास की हमारी तीनों योजनाएं पूरी तरह से इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं. साथ ही मिनस्ट्री ऑफ आईटी के सहयोग से स्किल इंडिया डिजिटल हब को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा दिया गया है. 

कौन हैं प्रशांत पडोले

बता दें कि पडोले 2024 में भंडारा-गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य के रूप में चुने गए. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुनील बाबूराव मेंढे को 37380 वोटों से अंतर से हराया.

Read More
{}{}