India Alliance Congress AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की आंतरिक कलह की भी कलई खोल दी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों इस गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा है. यह भी एक बड़ा फैक्टर है कि बीजेपी बाजी मारती दिख रही है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक तीखा ट्वीट किया है. उन्होंने एक मीम शेयर करते हुए लिखा जी भर के लड़ो.. समाप्त कर दो एक दूसरे को.
दरअसल उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. उनका यह ट्वीट एक संदेश भी है और तंज भी है कि दिल्ली चुनाव में विपक्षी एकता को बनाए रखना चाहिए था. लेकिन फिलहाल दिल्ली में गठबंधन की स्थिति और अब चुनाव परिणाम तस्वीर अलग कहानी बयां कर रहा है.
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर रही लेकिन फिर बीजेपी ने जोरदार बढ़त बना ली है. अब अगर यह बढ़त निर्णायक होगी तो दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला बस कुछ ही समय में होने वाला है. 8 फरवरी की सुबह 7 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई है.
सत्ता बचाने की कोशिश कर रही AAP
इससे पहले इस बार के एग्जिट पोल्स ने पहले यह सियासी हलचल तेज कर दी है जहां आम आदमी पार्टी लगातार चौथी बार सत्ता बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद राजधानी में वापसी की उम्मीद है. कांग्रेस भी खाता खोलने की जुगत में है. क्या एग्जिट पोल सही साबित होंगे या नतीजों में कोई बड़ा उलटफेर होगा? जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.