Operation Sindoor debate in lok sabha first day highlights: मानसून सत्र के पहले सप्ताह में बार-बार व्यवधान के बाद आखिरकर संसद में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर महत्वपूर्ण बहस शुरू हुई. इस विषय पर 16 घंटे की बातचीत करने का समय दिया गया है. पहले दिन संसद में इस पर जमकर बहस हुई. क्रिकेट की भाषा में कहे तो ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के मैदान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जमकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. कभी तीखे तंज, तो कभी इशारों में वार किया. चर्चा में सबने अपनी-अपनी ताकत दिखाई. आइए, आपको बताते हैं कि इस मैच के पहले दिन किसने अपने बयानों से बारे चौके-छक्के और कौन क्लीन बोल्ड हुआ.
राजनाथ सिंह का धमाकेदार शॉट
सोमवार को लगातार हंगामे के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू हुई. सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पारी की शुरुआत की और विपक्ष के सवालों पर सीधा छक्का जड़ा. उन्होंने कहा, “विपक्ष पूछता है कि हमारे कितने विमान गिरे? अरे, ये पूछो कि हमारी सेना ने कितने आतंकी ठिकाने उड़ाए, कितने दुश्मनों को ढेर किया. राजनाथ ने तंज कसते हुए कहा, “परीक्षा में बच्चे के नंबर देखे जाते हैं, ये नहीं कि उसकी पेंसिल टूटी थी.” जिसके बाद पूरे सदन में खूब ताली बजी.
गौरव गोगोई ने की तगड़ी बैटिंग
कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने ऑपेरशन सिंदूर पर हो रही चर्चा के मैदान पर जब उतरे तो जोरदार बल्लेबाजी की. उन्होंने सरकार से पूछा, “ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका गया? पहलगाम में आतंकी कैसे घुसे?” गोगोई ने गृह मंत्री अमित शाह पर सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी डालते हुए कहा, “सच्चाई बताइए, विपक्ष देश के साथ है.”
अमित शाह की खरी-खरी गेंदबाजी
जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोल रहे थे, विपक्ष ने हंगामा शुरू किया. बस फिर क्या, गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसी गेंद फेंकी कि विपक्ष बैकफुट पर आ गया. उन्होंने कहा, “हमारे विदेश मंत्री बोल रहे हैं, उन पर भरोसा नहीं, किसी और देश पर भरोसा है? ऐसा रहा तो विपक्ष 20 साल और बेंच पर बैठेगा.”.
ललन सिंह और ठाकुर का तड़का
जेडीयू नेता ललन सिंह ने हल्के-फुल्के अंदाज में विपक्ष पर तंज कसा, “बीमारी पकड़ ली, इलाज भी होगा.” वहीं, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को ‘LOP’ से ‘LOB’ (लीडर ऑपोजिंग भारत) बताकर जोरदार चौका मारा. ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की वकालत में सबसे आगे हैं.”
ओवैसी की तीखी यॉर्कर
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी तगड़ा शॉट खेला. उन्होंने पूछा, “साढ़े सात लाख सुरक्षाकर्मी, फिर भी आतंकी कैसे घुसे? सीजफायर का ऐलान गोरे (अमेरिका) ने क्यों किया?” उनका ये सवाल तेज यॉर्कर था, लेकिन जवाब में वो थोड़ा डिफेंसिव दिखे.
पहले राउंड में किसने मारी बाजी?
सत्ता पक्ष ने राजनाथ और शाह के दम पर कई चौके-छक्के लगाए, लेकिन गोगोई और ओवैसी के सवालों ने भी सरकार को सोचने पर मजबूर किया. पहले राउंड में कोई पूरी तरह क्लीन बोल्ड तो नहीं हुआ, लेकिन सत्ता पक्ष का पलड़ा भारी रहा.
ऑपरेशन सिंदूर क्या था?
ये भारत की सेना का आतंकी ठिकानों पर हमला था, जो पहलगाम हमले के जवाब में शुरू हुआ.
ऑपरेशन सिंदूर को क्यो रोका गया?
विपक्ष ने पूछा कि ऑपरेशन क्यों रोका गया और पहलगाम में आतंकी कैसे घुसे.
राजनाथ सिंह ने क्या जवाब दिया?
राजनाथ ने कहा कि सेना ने आतंकी ठिकाने तबाह किए, छोटी बातों पर ध्यान न दो.
अमित शाह ने विपक्ष को क्यों सुनाया?
जयशंकर के भाषण में हंगामे पर शाह ने कहा कि गंभीर मुद्दों पर टोकाटाकी गलत है.
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर क्या तंज कसा?
ठाकुर ने राहुल को ‘लीडर ऑपोजिंग भारत’ कहा और पाकिस्तान की वकालत का आरोप लगाया.