trendingNow12746835
Hindi News >>देश
Advertisement

Operation Sindoor: हमले से 4 घंटे पहले PM मोदी का बोलते-बोलते ठिठकना... और भारत के चक्रव्यूह में ऐसे फंसा पाकिस्तान

PM Narendra Modi: पहलगाम हमले के बाद से पूरा देश प्रतिशोध की आग में जल रहा था. पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी और उनके आकाओं को जहन्नुम भेजने की देशभर से आवाज आ रही थी. भारत ने इसकी बेहद पुख्ता तैयारी की. भारत ने कुछ ऐसे काम किए, जिससे पाकिस्तान पूरी तरह गच्चा खा गया और भारत के चक्रव्यूह में फंस गया.   

air strike on pakistan
air strike on pakistan
Rahul Vishwakarma|Updated: May 07, 2025, 04:18 PM IST
Share

Air Strike On Pakistan: 25 मिनट तक चले Operation Sindoor में सब सफाचट हो गया. आतंकियों को उनके पनाहगाह से ही सीधे जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया गया. जो जहां छिपकर रह रहा था, वहीं से '72 हूरों' के पास चला गया. 6 और 7 मई की दरमियानी रात 1 बजकर 5 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट के भीतर भारतीय वायुसेना ने पहलगाम का प्रतिशोध ले लिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का जो देश से वादा किया था, उसे निभा दिया. 'ऑपरेशन सिंदूर' को बेहद सीक्रेट तरीके से अंजाम दिया गया. लेकिन इस 'एयर स्ट्राइक' से ठीक 4 घंटे पहले पीएम मोदी एक कार्यक्रम में कुछ बोलते-बोलते अचानक रुक गए. 

कार्यक्रम में थे पीएम, मन कहीं और था...!

मंगलवार रात एक चैनल के कार्यक्रम में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए किसी बात पर बोले कि 'और मुझे भी...'. इतना कहते ही पीएम मोदी ठिठक गए. लगभग 6-7 सेकेंड रुकने के बाद उन्होंने बात की दिशा बदल दी. यानि अपना वाक्य पूरा किए बिना वो कुछ और बताने लगे. पीएम बोल भले ही किसी कार्यक्रम में रहे थे, लेकिन उनके दिमाग में 'ऑपरेशन सिंदूर' ही चल रहा था. पीएम मोदी का ठिठकना ये बताता है कि वे शरीर से तो वहां मौजूद थे, लेकिन मन कहीं और लगा था. ये तो हुई पीएम मोदी की बात. देश के रक्षामंत्री भी जिस जिम्मेदारी और जोश के साथ ये कह रहे थे कि देश की जनता जो चाहती है, वैसा ही होगा. यानी साफ संदेश था कि वाटर स्ट्राइक पर ही बात रुकने वाली नहीं है. 

सिंधु के बाद चिनाब के पानी में उलझाया

पाकिस्तान का ध्यान भटकाने के लिए भारत हर दिन कुछ न कुछ एक्शन ले रहा था. सिंधु नदी के बाद 4 मई को भारत ने चिनाब नदी का पानी भी पाकिस्तान जाने से रोक दिया. बगलिहार हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के सारे गेट बंद कर दिए गए. इन एक्शन पर पाकिस्तान सिर्फ गीदड़ भभकियां देता रहा. लेकिन इधर तैयारी कुछ और ही थी.

(ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने जारी किया हमले का पहला वीडियो, देखें कैसे उड़ाया आतंकी ठिकाना, दिल से निकलेगा-भारत माता की जय)

मॉक ड्रिल और राजस्थान में एक्सरसाइज

इससे एक दिन पहले यानि सोमवार को गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का आदेश दे दिया. ये भी साफ संदेश था कि पहलगाम का प्रतिशोध लेने की तैयारी पूरी है. मंगलवार को ही देश के कई हिस्सों से मॉक ड्रिल की खबरें आने लगी थीं. 6 मई को ही वायु सेना ने ऐलान किया कि वे अगले दो दिन 7 और 8 मई को राजस्थान में राफेल, सुखोई, मिग-29 और मिराज जैसे फाइटर प्लेन के साथ युद्धाभ्यास करेंगे. इस दौरान NOTAM यानि नोटिस टू एयरमैन जारी रहेगा. अभ्यास के दायरे वाले इलाके में दूसरे विमान प्रतिबंधित रहेंगे. मॉक ड्रिल और युद्ध के अभ्यास की खबरों से ये मैसेज गया कि भारत अभी तैयारी कर रहा. पाकिस्तान को इसकी भनक तक नहीं लगी. रही-सही कसर उसके चाइनीज मिसाइल डिफेंस सिस्टम HQ-9 ने पूरी कर दी, जो पूरी तरह फेल रहा. मॉक ड्रिल और युद्धाभ्यास की खबरों से पाकिस्तान गच्चा खा गया. 

'लाउड एंड क्लियर' मैसेज भी पाक को समझ न आया

22 अप्रैल को पहलगाम पर हमले के बाद से ही भारत की तरफ से कहा जा रहा कि इसका बदला जरूर लिया जाएगा. इस बीच भारत ने फौरन सिंधु जल समझौता सस्पेंड करना, पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने समेत कई बड़े फैसले लिये. इसके बाद 1 मई को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दोहराया कि कायराना हमला कर कोई ये मुगालता न पाले कि वो जीत गया है. ये नरेंद्र मोदी का भारत है. चुन-चुन कर बदला लेना जानता है. यानि यहां भी संदेश साफ था कि हमला तो होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तो साफ-साफ कह दिया कि 'देश के लोग जो चाहते हैं, वही होगा.' पीएम मोदी के काम करने का अंदाज बताते हुए राजनाथ ने कहा कि मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि प्रतिशोध लिया जाएगा. 

 10, 12 और अब 15 दिन बाद बदला

2016 में हुए उरी हमले का बदला भारत ने 10 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके लिया. इसी तरह पुलवामा हमले का बदला 12वें दिन बालाकोट में एयर स्ट्राइक के साथ पूरा हुआ. अब पहलगाम का प्रतिशोध 15वें दिन लिया गया. 

नौसेना ने त्रिशूल दिखाया

2 मई को अरब सागर में नेवी ने ताकत दिखानी शुरू की. अगले दिन 3 मई को नेवी ने एक बड़ी ही बेहतरीन फोटो शेयर की. इसके साथ लिखा था 'Trident ऑफ नेवल पावर' यानी 'नौसेना के त्रिशूल'. ये भी बेहद कारगर रहा. पाकिस्तान को लगा कि इस बार हमला समंदर से होगा, लेकिन अब जो हो गया वो पूरी दुनिया ने देख लिया है. 

Read More
{}{}