trendingNow12773176
Hindi News >>देश
Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी, बहरीन के सामने 'आतंकिस्तान' को कर दिया नंगा

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब हो रहा है. भारत के कई सांसदों का दल दुनियाभर में आतंकवाद के ग्लोबल स्पांसर कंट्री पाकिस्तान की पोल खोल रहा है.

असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी, बहरीन के सामने 'आतंकिस्तान' को कर दिया नंगा
Shwetank Ratnamber|Updated: May 25, 2025, 11:30 PM IST
Share

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब हो रहा है. भारत के कई सांसदों का दल दुनियाभर में आतंकवाद के ग्लोबल स्पांसर कंट्री पाकिस्तान की पोल खोल रहा है. इस कड़ी में एक दल का हिस्सा बने एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हमने बहरीन की सरकार से कहा है कि भारत को अस्थिर करने के लिए किए जा रहे प्रयास सही नहीं हैं. ये न तो यह दक्षिण एशिया के लिए अच्छा है, न ही आपके इस देश और क्षेत्र के लिए. 

जिन्नालैंड को कर दिया नंगा!

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को उसकी औकात बताने वाले विद्वान बैरिस्टर ओवैसी 22 अप्रैल से ही अपने ओजस्वी और राष्ट्रवादी भाषणों के चलते अपने पारंपरिक धुरविरोधियों के चहेते बन गए हैं. पाकिस्तान के आतंकवादी हरकतें बंद न करने पर उसका नामो निशान मिट जाने की भविष्यवाणी कर चुके ओवैसी ने बहरीन सरकार से मुलाकात के दौरान जिन्नालैंड यानी आतंकिस्तान की करतूतों का सच उजागर करते हुए पाकिस्तान की वाट लगा दी.

बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'भारत के विभिन्न हिस्सों से कई लोग बहरीन में यहां के नियम कायदों के हिसाब से रहते हैं, इसलिए बहरीन का पूरा नेतृत्व इस बात पर सहमत हैं कि भारत के लोगों ने यहां बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन्होंने सकारात्मक रेस्पांस दिया है.

ओवैसी ने और क्या कहा?

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'भारत ने नौ आतंकी कैंपों को निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने मूर्खता की. उन्हें 9 मई और 10 मई को एयरबेस पर सबक सिखाया गया. हम कह रहे हैं कि भारत ऐसा नहीं चाहता, लेकिन पड़ोसी देश भारत में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है. वह भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. ये आतंकवादी वहीं से आते हैं. इसलिए, एक बहुत अच्छी बैठक हुई. हम उनसे यह भी कह रहे हैं कि पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में लाया जाना चाहिए. बहरीन अगले साल 2026-27 में सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने जा रहा है, ऐसे में उस दृष्टिकोण से भी यहां आकर हमारा बात करना जरूरी था.

Read More
{}{}