India Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से और शोक में है. इस निर्मम हमले में 26 बेगुनाह नागरिकों की जान चली गई थी इसके बाद पाक के खिलाफ एक्शन की मांग हो रही है. अब केंद्र सरकार और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. देशभर में आतंक के खिलाफ एकजुटता का माहौल है और पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी तेज हो चुकी है. इन सबके बीच एक तरफ भारतीय नौसेना अरब सागर में जंगी अभ्यास कर रही है तो दूसरी ओर अमेरिका ने भारत को खुला समर्थन देकर यह संदेश दिया है कि आतंक के खिलाफ भारत के साथ है. आइए अब तक इस हमले के बाद के 10 बड़े अपडेट्स को जानते हैं.
INS विक्रांत की अरब सागर में एंट्री
असल में भारतीय नौसेना ने INS विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर दिया है. उसके साथ कई डिस्ट्रॉयर युद्धपोत भी हैं जो पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं.
उधर INS सूरत की पहली तैनाती
नेवी ने पहली बार INS सूरत को गुजरात के हजीरा पोर्ट पर तैनात किया है. वहां से एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट युद्धाभ्यास जारी है. इसका मतलब साफ है कि भारत ने समुद्र से पाकिस्तान को घेरना शुरू कर दिया है.
अमेरिका का भारत को खुला समर्थन
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बीच बातचीत हुई है. अमेरिका ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समर्थन देते हुए कहा कि हम भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं.
पाकिस्तान की सीमा पर हलचल
इन सबके बीच पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने चौकियों पर झंडे फिर से लगा दिए हैं और कई इलाकों में सेना तैनात कर दी है. इसमें चीन से मिली तोपें भी शामिल हैं. इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान बेचैन है.
हाफिज सईद भारत के रडार पर
भारत का टॉप टारगेट इस वक्त हाफिज सईद भी है. लाहौर के एक सुरक्षित घर में छुपे इस आतंकी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है लेकिन भारत की एजेंसियां उसकी हर हरकत पर नजर रख रही हैं. उसजे घर का एक वीडियो खूब घूम रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक जांच की मांग ठुकराई
इधर पहलगाम हमले की न्यायिक जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई और याचिकाकर्ता को फटकारते हुए कहा कि ये समय देश को एकजुट रखने का है.
भारत ने पाकिस्तान से लगभग हर तरह के संबंध तोड़े
सीधे हमला न करके भारत ने रणनीतिक दबाव बनाते हुए सिंधु जल संधि स्थगित, एयरस्पेस बंद, अटारी बॉर्डर सील और व्यापार बंद जैसे कदम उठाए हैं.
पाक में भारतीय गानों पर बैन
उधर घबराए पाकिस्तान ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बॉलीवुड गानों पर बैन लगा दिया है. जवाब में भारत ने कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद कर दिए हैं.
जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
इन सबके बीच राजस्थान इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है. जैसलमेर से पठान खान नाम का जासूस पकड़ा गया जो सेना की जानकारियां पाकिस्तान भेजता था. हालांकि इसका पहलगाम हमले से कितना संबंध है इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पाक प्रधानमंत्री की अमेरिका से अपील
शहबाज शरीफ ने अमेरिका से गुहार लगाई है कि वह भारत पर संयम बरतने का दबाव बनाए. साथ ही अमेरिका से मदद भी मांगी गई है. अब देखना है कि पाकिस्तान के पीएम कहां कहां दुहाई की भीख मांगते नजर आते हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.