trendingNow12728208
Hindi News >>देश
Advertisement

Pahalgam terror Attack: छुट्टी लेकर अमेरिका से कश्मीर घूमने आए थे, आतंकियों ने ले ली जान; रुला देगी इस परिवार की कहानी

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए नरसंहार से पूरा देश सकते में है. इस हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई है. अब पीड़ित परिवारों की कहानियां सामने आ रही हैं. वे बता रहे है कि कितनी हंसी-खुशी के साथ वे कश्मीर घूमने गए थे. ऐसी ही एक कहानी है बंगाल के परिवार की जो अमेरिका में रहता था.

pahalgam terror attack
pahalgam terror attack
Rahul Vishwakarma|Updated: Apr 24, 2025, 02:29 PM IST
Share

Pahalgam Victims: पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. देश के अलग-अलग राज्यों से लोग 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले बैसरन वैली में घूमने पहुंचे थे. इन्हीं में से एक कोलकाता के रहने वाले बिटन अधिकारी भी थे. बिटन पिछले 10 सालों से अमेरिका के फ्लोरिडा में रह रहे थे. 10 दिन पहले ही वे अपने घर कोलकाता आए थे. वहीं से घूमने के लिए परिवार के साथ पहलगाम गए. आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी. 

हमले में पत्नी और बेटा बाल-बाल बचे

40 साल के बिटन फ्लोरिडा में जॉब करते थे. वे 8 अप्रैल को अपनी पत्नी सोहिनी (37) और तीन साल के बेटे हिरदान के साथ गर्मी की छुट्टियों में अपने होमटाउन कोलकाता आए थे. वहीं से सभी ने कश्मीर घूमने का प्लान बनाया. 24 अप्रैल को उनकी कश्मीर से वापसी थी. लेकिन हमले में उनकी जान चली गई. इस कायराना हमले में बिटन की पत्नी और बच्चा बाल-बाल बच गए. 

ममता ने कहा- सांत्वना के लिए मेरे पास शब्द नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में इस हमले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमले में मरने वालों में से 3 उनके राज्य के हैं. ममता ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि मैंने बिटन की पत्नी से फोन पर बात की है.  दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए मेरे पास कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मेरी सरकार उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता स्थित उनके घर वापस लाने के लिए सभी कदम उठा रही है.

पिता को भी घुमाने ले जाना चाहते थे बिटन

बिटन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह हम सभी को साथ ले जाना चाहता था. लेकिन मैंने उसे अपनी पत्नी के साथ जाने को कहा. मैंने दोपहर में ही बेटे से बात की थी. रोते हुए उन्होंने कहा कि उसके बाद क्या हो गया..." बिटन के भाई ने बताया कि मैंने सुबह अपने छोटे भाई से बात की थी. उसने कहा कि कश्मीर से लौटने के बाद हम एक लॉंग वेकेशन की प्लानिंग करेंगे. हमें नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बातचीत होगी. 

Read More
{}{}