भारत की सैन्य कार्रवाई की दहशत के बीच पाकिस्तान सेना में बड़ी भगदड़ दिख रही है. पाकिस्तान में सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर के लापता होने और देश छोड़कर भागने की खबरें हैं. उधर सरकार और सेना प्रमुख के बीच सब कुछ ठीक न होने की खबरें भी हैं. पीएम शहबाज शरीफ ने आईएसआई चीफ को देश का नया एनएसए बना दिया है. उधर, सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को पहलगाम हमले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई होगी. भारत में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में बुधवार को सुरक्षा, राजनीतिक मामलों और आर्थिक मामलों की कैबिनेट बैठक हुई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया. इससे संकेत मिलता है कि भारत मजबूत जवाबी कार्रवाई की तैयारी में है.
आईएसआई चीफ को बनाया एनएसए
पाकिस्तान में सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर (Pakistan Army Chief) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. दरअसल, शाहबाज शरीफ सरकार ने देर रात खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को पाकिस्तान का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना दिया. इसे मुनीर के लिए झटका माना जा रहा है. जनरल मुनीर लापता पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर क्या देश छोड़कर भाग गए हैं. ऐसे खबरें सोशल मीडिया पर तेज हैं. मुनीर के हैशटैग और मीम्स की बाढ़ सोशल मीडिया पर आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कड़े कदमों के बीच जनरल मुनीर कहीं एक्शन में नहीं दिख रहे हैं. अपुष्ट खबरों में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख या तो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं या रावलपिंडी के किसी बंकर में छिपे हैं. एक्स पर #MunirOut ट्रेंड कर रहा था.
पाकिस्तानी सेना के अफसर दिल्ली से आउट
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में सभी सैन्य कर्मियों को निकाल दिया गया है. पाकिस्तानी उच्चायोग में एक मई से स्टॉफ की संख्या 55 से घटकर 30 रह जाएगी. पाकिस्तानी उच्चायोग के कई अफसरों पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है.
पाकिस्तानी सेना के चैनल पर पाबंदी
भारत ने पाकिस्तानी सेना ISPR के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बैन लगा दिया है. ये चैनल लगातार पाकिस्तानी आतंकवाद का प्रोपेगैंडा चला रहा था. भारत विरोधी बयानों से माहौल खराब कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी गाज गिरी है. पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान, हनिया आमिर, अली जफर, सनम सईद, बिलाल अब्बास, लकरा अज़ीज़, आयज़ा खान, इमरान अब्बास और सजल अली के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन किए गए हैं. हम टीवी पाकिस्तान,जियो टीवी और आर्य डिजिटल के इंस्टाग्राम-यूट्यूब अकाउंट पर भी पाबंदी लगा दी गई है.
दहशत में पड़ोसी, पीओके में उड़ानें बंद
पाकिस्तान ने कश्मीर में उड़ानें बंद कीं भारत ने सभी पाकिस्तानी और पाकिस्तान से संचालित एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की है.पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कश्मीर से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की कराची-लाहौर से उड़ानें रद्द करने के बाद गिलगित, स्कार्दू और पाक अधिकृत कश्मीर के करीब हवाई अड्डों की सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी.
सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) आज सुनवाई करेगा. पहलगाम हमले की जांच के लिए रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की मांग याचिका में की गई है. इसके लिए एक एसआईटी गठन की भी मांग की गई है. पहलगाम अटैक की जांच में खुलासा सूत्रों के अनुसार, पहलगाम हमले के पहले आतंकियों ने यहां के सभी पर्यटन स्थल आड़ू घाटी, बेताब घाटी और बैसरन घाटी की रेकी की थी. इस काम में शामिल दो स्थानीय आतंकी और पांच ओवरग्राउंड वर्कर थे. ये एक हफ्ते तक पहलगाम के जंगलों में घूम रहे थे. आतंकवादियों ने पहले बेताब वैली पर हमले की योजना बनाई थी, लेकिन फिर बैसरन टूरिस्ट स्पॉट को चुना. आतंकियों को लगा कि हमला करके यहां से भागना आसान है.पाकिस्तानी आतंकियों ने 20 अप्रैल को चढ़ाई शुरू की और दो दिन ट्रैकिंग के बाद बैसरन घाटी के जंगलों में पहुंचे. फिर स्थानीय आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स ने उनकी मदद की.
साइबर हमला नाकाम
पाकिस्तान की ओर से भारतीय सेना और सैन्य संस्थानों पर साइबर हमले तेज हुए हैं.साइबर हैकर्स ने भारतीय सेना से जुड़ी वेबसाइट को निशाना बनाया. इनमें आर्मी नर्सिंग कॉलेज, आर्मी पब्लिक स्कूल, आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन और आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन शामिल हैं. मगर भारतीय सेना के मज़बूत सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की वजह से साइबर अटैक नाकाम रहा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.