trendingNow12786107
Hindi News >>देश
Advertisement

48 घंटों में भारत को झुकाना चाहता था पाक, खुद 8 घंटे भी नहीं टिक पाया, CDS चौहान ने बताया कैसे किया पड़ोसी को धराशाई

Operation Sindoor: भारत-पाक संघर्ष के बीच आए दिन पाकिस्तान की पोल खुलते जा रही है. हाल ही में CDS जनरल अनिल चौहान ने बताया कि पाक ने भारत को झुकाने की कोशिश की थी, लेकिन वह खुद ही भारत के सामने नहीं टिक पाया.   

48 घंटों में भारत को झुकाना चाहता था पाक, खुद 8 घंटे भी नहीं टिक पाया, CDS चौहान ने बताया कैसे किया पड़ोसी को धराशाई
Shruti Kaul |Updated: Jun 04, 2025, 10:34 AM IST
Share

India Pakistan Conflict: पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 2-3 दिन तक संघर्ष हुआ. इसको लेकर भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने पाक की एक और पोल खोली है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने भारत को 48 घंटों के अंदर झुकाने की साजिश रची थी, लेकिन उसने खुद ही 8 घंटों में घुटने टेक दिए. 

8 घंटे में पाक ने टेके घुटने 
CDS अनिल चौहान ने मंगलवार 3 जून 2025 को 'सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी' में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में बताया कि पाकिस्तान की ओर से 10 मई 2025 को ऑपरेशन बुनियान अल मर्सूस शुरू कर भारत को 48 घंटों के भीतर झुकाने की साजिश की गई थी, लेकिन उनकी ये साजिश भारत के आगे धराशाई हो गई. उन्होंने कहा,' हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने युद्ध को सैन्य क्षेत्र में बदलने की कोशिश की.' 

ये भी पढ़ें- कनाडा के टोरंटो शहर में चलीं तड़ातड़ गोलियां, 1 की मौत, 5 लोग घायल, आरोपी का नहीं चला पता

भारत के हमलों से घबराया पाक 
जनरल चौहान ने बताया कि पाकिस्तान ने रात 1 बजे हमला शुरू किया था. इसका मकसद भारत को हर हाल में 48 घंटे के अंदर झुकाना था. उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तान को लगा कि उसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता और उसे यह भी स्पष्ट नहीं था कि भारत ने किन-किन जगहों पर अटैक किया है तब उसने बातचीत की पहल की. CDS ने बताया कि भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को टारगेट किया था, लेकिन पाकिस्तान इसे जानबूझकर सैन्य स्तर पर लाया. 

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी और बाढ़ से मचेगा हाहाकार, तड़पेंगे करोड़ों लोग, डरा देगी वर्ल्ड बैंक की ये चेतावनी

पाकिस्तान ने की संघर्ष विराम की पेशकश 
जनरल चौहान ने बताया कि जैसे ही पाकिस्तान ने देखा कि उसे कार्रवाई जारी रखने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है तो उसने तुरंत बातचीत के लिए संपर्क किया और इसके कुछ ही घंटों बाद उसे एहसास हो गया था कि उसकी सारी रणनीतियां विफल हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि पाकिस्तानी हमलों की असफलता का पूरा आकलन 1-2 दिन बाद सामने आया. CDS ने कहा कि पाकिस्तान ने उनसे बातचीत और संघर्ष विराम की पेशकश की तब हम तैयार हुए.       

Read More
{}{}