Jammu Kashmir News: एक बार फिर पाकिस्तान का नापाक चेहरा सामने आया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी और तोपखाने से आम नागरिकों के घरों को निशाना बनाया. हालांकि भारतीय सेना नापाक हरकतों का मुहतोड़ जवाब दे रही है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के अलावा राजौरी उरी और तंगधार जैसे सीमावर्ती इलाकों में भी ताबड़तोड़ गोलाबारी की.
असल में पाकिस्तान आम नागरिकों को निशाना बना रहा है. उसने पुंछ शहर में एक गुरुद्वारे मस्जिद और स्कूलों सहित कई रिहायशी और सार्वजनिक इमारतों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है.इतना ही नहीं पुंछ सेक्टर में ही एलओसी के पास स्थित गुरुद्वारे पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने पुंछ गुरुद्वारा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं पुंछ में गुरुद्वारा सिंह सभा पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं. यह उनकी कायरता और घटिया मानसिकता को दर्शाता है. मैंने पुंछ में गुरुद्वारा समिति के प्रमुख से बात की जिन्होंने मुझे बताया कि सुबह का कार्यक्रम समाप्त हो गया था और मिसाइलें सुबह दागी गईं.
इन सबके बीच भारतीय सेना सीमा पर मौजूद तमाम गावों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही है. प्रशासन ने सार्वजनिक आश्रय शिविर स्थापित किए हैं और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट किया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.