Jammu Kashmir News: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल हुई कम बर्फबारी की वजह से पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों को घुसपैठ करवाने की कोशिशों बढ़ गई हैं. 9 फरवरी की दोपहर को राजौरी जिले के सेक्टर नौशेरा LOC के पास सुरक्षा बलों ने 40 वर्षीय घुसपैठिए को गिरफ्तार किया. जिसने अपना नाम रहमान बताया और वो पीओके के कोटली इलाके का रहने वाला है.
इससे पहले भी 30 और 31 जनवरी को पूंछ LOC से दो पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिन्हें सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. इसके अलावा भी राजौरी और पूंछ में LOC पर गतिविधियां तेज़ हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को भी राजौरी जिले के केरी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से संदिग्ध आतंकियों ने भारतीय सेना पर फायरिंग की थी, जिसका मुंहतोड़ भारतीय सेना ने दिया था. ऐसे में सुरक्षा बल पूरी तरह से हाइ अलर्ट मोड पर हैं और पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रख रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को भारत-पाकिस्स्तान सीमा पर LOC के पास जंगल में आग लग गई. इससे चार बारूदी सुरंगों में धमाका हो गया. हालांकि इन धमाकों में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट मेंढर के बालाकोट सेक्टर के लंजोटे के जंगल में हुए. दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई और बारूदी सुरंगें फट गईं. सीमा पार से आतंकियों को देश में घुसपैठ करने से रोकने के लिए घुसपैठ रोधी सिस्टम के तहत एलओसी के साथ आगे के इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं.
डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भी आतंकियों की मौजूदगी को देखते हुए अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. जानकारी है कि दोनों जिलों में अभी भी 10 से 15 आतंकी मौजूद हैं, जिन्हें ढेर करने के लिए सुरक्षा बलों का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है. ज़मीनी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों की मोमेंट तेज़ कर दी गई है. जहां भी आतंकी छुपे हों उन्हें ढूंढ-ढूंढकर मार गिरने के लक्ष्य से सुरक्षा बलों के ज़रिए डोडा किश्तवाड़ के एक दर्जन से भी ज्यादा इलाकों में ऑपरेशन चल रहे हैं.
जानकारी है कि PoK में आतंकी संगठन जैश, लश्कर और हमास ने मिलकर कश्मीर की आजादी को लेकर एक रैली भी की थी. इस रैली में भारत को लेकर जहरीली बयानबाजी भी की गई थी और कश्मीर को हासिल करने के लिए जंग छेड़ने का बात कही गई थी. ऐसे में इस खतरे को देखते हुए भी सुरक्षा को और पुख्ता किया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक इस साल कम बर्फबारी की वजह से घुसपैठ का खतरा कई गुना बढ़ गया है. आतंकियों के पारंपरिक घुसपैठ रूट्स पर बर्फ कम होने से घुसपैठ की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इसी को देखते हुए भारतीय सेना और BSF ने LoC से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) तक गश्त तेज कर दी है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.