trendingNow12736633
Hindi News >>पाकिस्तान-चीन
Advertisement

Pakistan PPP MP: 'बाबरी मस्जिद की पहली ईंट PAK सेना का जवान रखेगा और अजान मुनीर देगा', पलवशा की जहरीली जुबान

Palwasha Mohammad Zai Khan: पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी तैयारी से पाकिस्तान घबराया हुआ है. प्रोपेगेंडा वीडियो के बाद अब उसके नेता भारत के खिलाफ उकसाने वाला बयान दे रहे. ऐसा ही एक बयान दिया है पाकिस्तानी सांसद पलवशा मोहम्मद जई खान ने.  

Palwasha Mohammad Zai Khan on babri masjid
Palwasha Mohammad Zai Khan on babri masjid
Rahul Vishwakarma|Updated: Apr 30, 2025, 03:46 PM IST
Share

India Pakistan Tension: पहलगाम पर हमले के बाद से पाकिस्तान दहशत में है. सिंधु समझौता रद्द करना हो या पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का फरमान, भारत का हर कदम उसके खौफ को और बढ़ा रहा है. इसी बौखलाहट में पाकिस्तानी नेता अब बेसिर पैर के बयान दे रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख असीम मुनीर ने पहलगाम हमले से ठीक पहले भारत के खिलाफ जहर उगला था. उसके बाद से वहां का हर नेता ऐसी ही जहरीली जुबान बोल रहा है. अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की एक सांसद पलवशा मोहम्मद जई खान हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और उकसाने वाला बयान दिया है. 

बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP की सांसद पलवशा के अरमान कुछ ज्यादा ही बड़े निकले. अयोध्या पर उन्होंने बेहद विवादित बयान दिया है. पलवशा ने कहा कि बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के जवान रखेंगे और पहली अजान पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर देंगे. इस तनाव भरे माहौल में पलवशा का ये बयान भारत की संप्रभुता पर हमले जैसा ही है. पलवशा इतने पर ही नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. हम वक्त आने पर करारा जवाब देंगे. 

(ये भी पढ़ें- छुट्टी लेकर अमेरिका से कश्मीर घूमने आए थे, आतंकियों ने ले ली जान; रुला देगी इस परिवार की कहानी)

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से सांसद  पलवशा ने कहा कि पाकिस्तान को धमकाने वालों को ये पता होना चाहिए कि उनकी फौज का कोई सिख फौजी हम पर हमला नहीं करेगा. उनके लिए ये गुरु नानक की पाक धरती है. पलवशा ने खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू का भी जिक्र करते हुए कहा कि पन्नू ने बहुत हिम्मत दिखाते हुए सच की बात की. बिलावल भुट्टो की दरियाओं में खून बहने वाली बात दोहराते हुए पलवशा ने कहा कि वो वक्त दूर नहीं है जब बाबरी मस्जिद की पहली ईंट उसकी बुनियाद में पिंडी से एक आम सिपाही लगाएगा और उसमें पहली अजान पाकिस्तान का सिपहसलार आसिम मुनीर देगा. 

 

पलवशा से पहले बिलावल भुट्टो ने भी उकसाने वाला बयान दिया था. सिंधु समझौता सस्पेंड करने के भारत के फैसले पर बिलावल ने कहा था कि इस दरिया में अब या तो हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून. हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान से यूटर्न लेते हुए भारत से बातचीत की पैरवी की थी. 

(ये भी पढ़ें- तो क्या खच्चर वाला ही आतंकी था? महिला के दावे से पहलगाम आतंकी हमले में आया नया मोड़!)

पहलगाम हमले के बाद से ही पूरे देश में गुस्से का माहौल है. पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि न तो वे आतंकी बचेंगे और ना ही उनके आका. कल NSA, CDS के साथ-साथ तीनों सेनाध्यक्षों के साथ पीएम मोदी ने बैठक की थी. आज फिर से वे CCS, CCPA, CCEA और शाम तक कैबिनेट की बैठक करेंगे. 

Read More
{}{}