trendingNow12776252
Hindi News >>देश
Advertisement

पंचकूला में प्रवीण ने सबको 'धोखे' से जहर देकर क्यों मारा? सामूहिक सुसाइड केस की गुत्थी उलझी

Panchkula Suicide Case Latest Update: हरियाणा के पंचकूला में परिवार के सात लोगों की सामूहिक आत्महत्या के मामले में अभी कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. खासकर प्रवीण मित्तल की सबसे आखिर में हुई मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं. 

Panchkula Suicide Case
Panchkula Suicide Case
Zee Media Bureau|Updated: May 28, 2025, 05:53 PM IST
Share

Panchkula Suicide Case Latest News in Hindi: पंचकूला में परिवार के सात लोगों की एक साथ आत्महत्या के मामले ने हर किसी को अंदर से झकझोर दिया है. आर्थिक तंगी, भारी कर्ज और रिश्तेदारों के मुंह मोड़ने से प्रवीण मित्तल का परिवार पूरी तरह टूट गया था. लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या प्रवीण मित्तल ने खाने-पीने के सामान में जहर देने की बात परिवार को बताई थी या फिर उन्हें धोखे से जहर दिया गया. क्या ये परिवार का सामूहिक फैसला था या प्रवीण की सोची समझी योजना थी कि परिवार को घुमाने के बहाने बाहर लाया जाए और फिर जहर दे दिया जाए. पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

क्या सबको जहर देने के बाद प्रवीण ने आखिरी में जहर खाया और इसीलिए उसकी मौत सबसे आखिरी में हुई. पंचकूला पुलिस भले ही प्रथमदृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही हो, लेकिन उसके लिए ये गुत्थियां सुलझाना बड़ी चुनौती है. सुसाइड नोट से क्या प्रवीण के परिवार से जुड़ी अहम जानकारी मिली हैं.  

दरअसल, प्रवीण मित्तल की कार से पुलिस को खाने का सामान बरामद हुआ है, जिसमें चिप्स, नमकीन,  बिस्किट कोल्ड ड्रिंक थे. कार में कई तरह की दवाइयां मिली हैं.  प्रवीण ने अपने माता-पिता को बताया था कि वो सब तीन दिन के लिए घूमने निकल रहे हैं. खाने-पीने का सामान देखकर परिवार को भी यही लगा होगा कि वह घूमने जा रहे हैं. हो सकता है उनमें किसी को भी आत्महत्या के बारे में कोई जानकारी ना हो. 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानकारी मिली
प्रवीण और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. इसमें सबके जहर खाने की बात की पुष्टि हुई है. पुलिस को कार के अंदर सोडियम नाइट्रेट का खाली बॉक्स मिला है. फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार, परिवार ने सोडियम नाइट्रेट लिक्विड के तौर पर लिया था, जो ज्यादा घातक होता है. सोडियम नाइट्रेट का उपयोग खाने-पीने के सामान को ज्यादा समय तक सुरक्षित रखने के काम में भी होता है. ये पाउडर के तौर पर इस्तेमाल होता है. मेडिकल स्टोर या खाद बीज की दुकानों में ये मिलता है, लेकिन सवाल है कि बिना किसी डॉक्टरी सलाह के ये प्रवीण मित्तल को कैसे मिला. 

20 करोड़ के कर्ज में जब्त हुए फैक्ट्री-फ्लैट, अपनों की बेरुखी ने तोड़ा...पंचकूला के परिवार की कहानी रुला देगी

प्रवीण मित्तल ने आत्महत्या के बारे में परिवार को बाद में बताया हो, पहले उन्होंने में जहर दे दिया हो या फिर ऐसा हो सकता है कि उन्हें बताया ही न गया हो और किसी खाने की चीज में जहर मिलाकर दे दिया गया हो. सभी लोगों की मौत होने के बाद प्रवीण की मौत सबसे आखिर में हुई थी. इससे लगता है कि शायद प्रवीण ने सबसे आखिर में जहर खाया था. क्या वो सुनिश्चित करना चाहता था कि बाकी सभी लोग सामान में मिला हुआ जहर खा लें और उसके सामने ही सबकी मौत हो जाए. पुलिस के लिए ये गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती होगी.

Disclaimer: जीवन अनमोल धरोहर है. इसे खुलकर जीभरके जिएं. इसका सम्‍मान कर हर पल का आनंद लें. किसी घटना से मन व्‍यथित हो तो जिंदगी से हार मारने की जरूरत नहीं है. अच्‍छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. कभी किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्‍त हेल्‍पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.

Read More
{}{}