trendingNow12848759
Hindi News >>देश
Advertisement

मॉनसून सत्र में पेश होंगे कौन-कौन से बिल, किन मुद्दों पर बढ़ सकती है तकरार, जानें पूरी डीटेल्स

Parliament Session: सोमवार 21 जुलाई 2025 से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. इस दौरान कई बिल पेश किए जाएंगे. चलिए जानते हैं कि संसद में कौनसे बिल पेश होने वाले हैं.   

मॉनसून सत्र में पेश होंगे कौन-कौन से बिल, किन मुद्दों पर बढ़ सकती है तकरार, जानें पूरी डीटेल्स
Shruti Kaul |Updated: Jul 21, 2025, 09:38 AM IST
Share

Parliament Session Monsoon: संसद का मॉनसून सत्र आज यानी सोमवार 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. अटकलसें लगाई जा रही हैं कि इस बार का सत्र काफी हंगामे से भरा होने वाला है. पक्ष-विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर सियासी जंग देखने को मिल सकती है. चलिए जानते हैं कि इस बार संसद में कौन-कौन से बिल पेश होने वाले हैं. 

कौन-कौन से बिल पेश होंगे? 
संभावना जताई जा रही है कि सरकार की ओर से इस सत्र में 16 बिल पेश किए जा सकते हैं, जिसमें इंडियन पोर्ट्स बिल 2025, मर्चेंट शिपिंग बिल, जन विश्वास, कराधान कानून, खान और खनिज संशोधन विधेयक 2025, अनुसूचित जनजातियों का प्रतिनिधित्व विधेयक 2024, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी डोपिंग संशोधन बिल, IIM संशोधन बिल, मणिपुर GST बिल, तटीय नौवाहन विधेयक बिल और टैक्सेशन बिल शामिल है. इसमें लंबे समय से वंबित चल रहा आयकर विधेयक बिल सरकार की प्राथमिकता में रहने वाला है.  ' 

ये भी पढ़ें- संसद का सत्र कैसे बुलाया जाता है और कौन तय करता है इसके लिए तारीख? पार्लियामेंट सेशन के बारे में जानें सबकुछ 

किन मुद्दों पर होगी चर्चा? 
मॉनसून सत्र में में वैसे तो कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर सबसे ज्यादा बहस देखने को मिल सकती है. विपक्ष ने सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्र सरकार से संसद में ऑपरेशनन सिंदूर को लेकर चर्चा करने की बात कही थी, जिसे केंद्र ने मान लिया था. इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी सरकार से सवाल किया जाएगा. इसका अलावा विपक्ष चाहता है कि सरकार ट्रंप के बार-बार भारत-पाक संघर्ष विराम करने के दावे को लेकर भी अपना स्टैंड स्पष्ट करे.   

ये भी पढ़ें- मस्क के आगे घुटने टेक देंगे ट्रंप? ऐसी भी क्या मजबूरी जो पीछा नहीं छोड़ पा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

संसद में कौन पेश करता है बिल? 
बता दें कि संसद में सरकारी विधेयक और गैर-सरकारी विधेयक जैसे 2 बिल होते हैं. कोई भी मंत्री सरकारी बिल को संसद में पेश कर सकता है, लेकिन गैर सरकारी बिल किसी निजी सदस्य की ओर से ही पेश किया जाता है. वह सरकार का हिस्सा नहीं होता है यानी मंत्री और प्राइवेंट मेंबर दोनों ही सदस्य बिल पेश कर सकते हैं. मंत्री की ओर से सरकार की नीतियों वाला बिल पेश किया जाता है वहीं निजी सदस्य किसी सामाजिक मुद्दे पर ध्यान देता है. 

Read More
{}{}