trendingNow12786501
Hindi News >>देश
Advertisement

संसद के मॉनसून सत्र की तारीखें तय, ऑपरेशन सिंदूर पर होगा सियासी संग्राम, सरकार के दांव से विपक्ष चित

Parliament Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र को आहूत करने का फैसला सरकार ने कर लिया है. इसकी तारीखें भी तय हो गई हैं. सरकार ने मॉनसून सत्र की तारीखों की घोषणा कर विशेष सत्र बुलाने की मांग कर विपक्ष को खामोश कर दिया है.

Parliament Monsoon Session
Parliament Monsoon Session
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Jun 04, 2025, 02:49 PM IST
Share

Parliament Monsoon Session Dates: केंद्र सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र की तारीखों पर फैसला कर लिया है. संसद के इस सत्र के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सियासी संग्राम देखने को मिल सकता है. कांग्रेस समेत कई विरोधी दल लगातार सरकार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. सरकार ने मॉनसून सत्र की घोषणा कर विरोधी दलों के दांव को नाकाम कर दिया है. 

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने 21 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र आहूत करने का फैसला किया है. इन तारीखों को लेकर सूचना राष्ट्रपति को भेजी जाएगी. इसके बाद मॉनसून सत्र के शेड्यूल की औपचारिक घोषणा हो जाएगी. सरकार ने ये भी संकेत दिया है कि वो ऑपरेशन सिंदूर पर संसदीय नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वो ये सवाल लगातार दाग रहे हैं कि पाकिस्तान से सैन्य संघर्ष के दौरान भारत को क्या नुकसान हुआ. कितने लड़ाकू विमान गिराए गए. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग चल रही है. 

रिजिजू ने कहा कि सरकार ने जस्टिस वर्मा के महाभियोग पर कई राजनीतिक दलों से संपर्क साधा है. यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह भ्रष्टाचार का मुद्दा है. यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. सरकार सबको साथ लेकर चलना चाहती है. यह प्रस्ताव सभी पार्टियों की ओर से आना चाहिए.अधिकांश राजनीतिक दलों ने कहा कि वे 5 मई तक अपना रुख बताएंगी. 

सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना का विश्लेषण बताता है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमान मार गिराए गए. उसका एक परिवहन विमान सी-130 भी धराशायी हो गया. उसकी कई क्रूज मिसाइलें और खतरनाक ड्रोन भी ध्वस्त कर दिए गए.

6 विमान, एक C-130, कई क्रूज मिसाइल-ड्रोन... ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में कितनी मची तबाई, आ गया आंकड़ा

 

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद पाकिस्तान में बहावलपुर, मुरीदके समेत कई जगहों पर आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से दुस्साहस दिखाया तो भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उसके 11 एयरबेस तबाह करने के साथ उसके एयर डिफेंस सिस्टम को भी खाक में मिला दिया था.

पानी के अंदर से दागा 11 सौ किलो का बम, यूक्रेन ने रूस को फिर दहलाया, धराशायी किया क्रीमिया का पुल

 

Read More
{}{}