trendingNow12859751
Hindi News >>देश
Advertisement

Operation Sindoor: 'मैं दुनिया को बनाने में लगा हूं, मेरा घर रुठा जा रहा है...', अपने मित्र ट्रंप से सीजफायर क्यों करवाया? अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में हुई चर्चा पर अखिलेश यादव ने अपनी बात कहने से पहले एक एक शेर पढ़ा- 'मैं दुनिया को बनाने में लगा हूं, मेरा घर रुठा जा रहा है...' और ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार पर जमकर निशाना साधा. जानें पूरी खबर.

Operation Sindoor: 'मैं दुनिया को बनाने में लगा हूं, मेरा घर रुठा जा रहा है...', अपने मित्र ट्रंप से सीजफायर क्यों करवाया? अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
krishna pandey |Updated: Jul 29, 2025, 02:28 PM IST
Share

Operation Sindoor Debate In Parliament: ऑपरेशन सिंदूर पर आज मंगलवार को भी फिर से संसद में बहस जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चर्चा की शुरुआत की जिसके बाद डीएमके सांसद कनिमोझी ने अपनी बात कही. जिसके बाद सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी बात कहनी शुरू की. अखिलेश ने अपनी बात कहने से पहले एक शेर पढ़ा- 'मैं दुनिया को बनाने में लगा हूं, मेरा घर रुठा जा रहा है...' इसके बाद अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से खूब सारे सवालों को उठाया.

सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी क्यों करनी पड़ी- अखिलेश यादव
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी. लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा." 

सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा- अखिलेश यादव
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलते हुए सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा. जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी.'

 हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है. हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से हैं. सरकार की नीतियां, फैसले ऐसे हैं, जिनसे खतरा है, उन्हें मदद मिल रही है. सरकार ने देश को ट्रेडर्स कंट्री बनाकर छोड़ दिया है.

इसके पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘निर्दोष नागरिकों को उनके परिवारों के सामने उनका धर्म पूछकर मार दिया गया. मैं इस बर्बर कृत्य की निंदा करता हूं. मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.’ 

Read More
{}{}