JP Nadda on Opposition Tuition: मॉनसून सत्र में विपक्ष लगातार सरकार को तमाम मुद्दों पर घेर रहा है इसलिए सदन की कार्यवाही ठीक से चल नहीं पा रही है. आज उच्च सदन यानी राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन के भीतर सीआईएसएफ जवानों को बुलाए जाने का दावा किया. इस पर काफी हंगामा शुरू हो गया. फिर अचानक जेपी नड्डा खड़े हो गए. उन्हें विपक्ष के सदस्यों को सख्त लहजे में कहा कि आपको विपक्ष की भूमिका निभानी नहीं आती, तो मुझसे ट्यूशन ले लो. आगे तंज कसा कि अभी तो आपको 30-40 साल और विपक्ष में रहना है.
नड्डा इस बात पर गरम हो गए कि जब कोई बोल रहा होता है तो संसद में उसके करीब आकर हंगामा खड़ा करना ठीक नहीं है. नड्डा ने कहा कि उपसभापति ने ये बताया कि जब कोई स्पीकर बोल रहा है, अब मैं यहां बोल रहा हूं (अपना उदाहरण देते हुए) और कोई मेरे बगल में खड़ा होकर नारा लगाएगा तो यह लोकतंत्र नहीं है. ये काम करने का तरीका नहीं होता.
आपको विपक्ष की भूमिका निभानी नहीं आती, तो मुझसे ट्यूशन ले लो!
अभी तो आपको 30-40 साल और विपक्ष में रहना है। pic.twitter.com/spESJ4ipl3
— BJP (@BJP4India) August 5, 2025
इस पर भी विपक्ष के सदस्य नहीं माने. वे शोर करते जा रहे थे. नड्डा ने हाथ के इशारे से एक महिला सदस्य को संबोधित करते हुए कहा कि ओ मैडम, मैडम जी सुन लीजिए... मैंने इन लोगों को कई बार कहा है कि 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं. कुछ मेरे से ट्यूशन ले लो.
#WATCH | Leader of House, Union Minister JP Nadda says, "...I have told these people several times that I was in the Opposition for over 40 years, they should take tuition classes from me. I will tell them how the conduct of the Opposition should be. You have been there for only… https://t.co/bGZECU1BBW pic.twitter.com/e0cL9Zuogh
— ANI (@ANI) August 5, 2025
उन्होंने कहा कि मैं बता दूंगा कि विपक्ष कैसे चलता है. अभी तो नए-नए हो. अभी तो 10 ही साल हुए हैं. अभी तो 30-40 साल रहना है. मेरे से ट्यूशन ले लो. मैं बताऊंगा.
पढ़ें: आखिर सदन में CISF को क्यों बुलाया गया? राज्यसभा में उपसभापति से भी भिड़ गए खरगे
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.