trendingNow12868254
Hindi News >>देश
Advertisement

ओ मैडम, विपक्ष में रहने की ट्यूशन मुझसे ले लो... संसद में किस पर लाल हो गए जेपी नड्डा?

JP Nadda Speech: संसद में हंगामा करने वाले विपक्ष के सदस्यों पर आज जेपी नड्डा गरम हो गए. उन्होंने नसीहत देते हुए तल्ख अंदाज में कहा कि विपक्ष में तो अभी 30-40 साल रहना है, मुझसे आकर ट्यूशन ले लो. इस दौरान नड्डा ने एक महिला सांसद को 'ओ मैडम' कहकर भी संबोधित किया. 

ओ मैडम, विपक्ष में रहने की ट्यूशन मुझसे ले लो... संसद में किस पर लाल हो गए जेपी नड्डा?
Anurag Mishra|Updated: Aug 05, 2025, 02:24 PM IST
Share

JP Nadda on Opposition Tuition: मॉनसून सत्र में विपक्ष लगातार सरकार को तमाम मुद्दों पर घेर रहा है इसलिए सदन की कार्यवाही ठीक से चल नहीं पा रही है. आज उच्च सदन यानी राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन के भीतर सीआईएसएफ जवानों को बुलाए जाने का दावा किया. इस पर काफी हंगामा शुरू हो गया. फिर अचानक जेपी नड्डा खड़े हो गए. उन्हें विपक्ष के सदस्यों को सख्त लहजे में कहा कि आपको विपक्ष की भूमिका निभानी नहीं आती, तो मुझसे ट्यूशन ले लो. आगे तंज कसा कि अभी तो आपको 30-40 साल और विपक्ष में रहना है. 

नड्डा इस बात पर गरम हो गए कि जब कोई बोल रहा होता है तो संसद में उसके करीब आकर हंगामा खड़ा करना ठीक नहीं है. नड्डा ने कहा कि उपसभापति ने ये बताया कि जब कोई स्पीकर बोल रहा है, अब मैं यहां बोल रहा हूं (अपना उदाहरण देते हुए) और कोई मेरे बगल में खड़ा होकर नारा लगाएगा तो यह लोकतंत्र नहीं है. ये काम करने का तरीका नहीं होता.

इस पर भी विपक्ष के सदस्य नहीं माने. वे शोर करते जा रहे थे. नड्डा ने हाथ के इशारे से एक महिला सदस्य को संबोधित करते हुए कहा कि ओ मैडम, मैडम जी सुन लीजिए... मैंने इन लोगों को कई बार कहा है कि 40 साल से ज्यादा विपक्ष में रहा हूं. कुछ मेरे से ट्यूशन ले लो. 

उन्होंने कहा कि मैं बता दूंगा कि विपक्ष कैसे चलता है. अभी तो नए-नए हो. अभी तो 10 ही साल हुए हैं. अभी तो 30-40 साल रहना है. मेरे से ट्यूशन ले लो. मैं बताऊंगा. 

पढ़ें: आखिर सदन में CISF को क्यों बुलाया गया? राज्यसभा में उपसभापति से भी भिड़ गए खरगे

Read More
{}{}