trendingNow12125939
Hindi News >>देश
Advertisement

Air Mauritius : 5 घंटे तक फ्लाइट में फंसे रहे पैसेंजर, बिना AC हालत हुई खराब, सांस लेने में आई दिक्कत, किसी को नहीं उतरने दिया

Air Mauritius Flight Delayed: यात्रियों ने बताया कि उन्हें विमान के अंदर बंद कर दिया गया. इस बीच, एक 78 वर्षीय यात्री, को कथित तौर पर सांस लेने में परेशानी महसूस करने लगे.

Air Mauritius : 5 घंटे तक फ्लाइट में फंसे रहे पैसेंजर, बिना AC हालत हुई खराब, सांस लेने में आई दिक्कत, किसी को नहीं उतरने दिया
Zee News Desk|Updated: Feb 24, 2024, 12:29 PM IST
Share

Air Mauritius Flight MK 749 Delayed: मुंबई (Mumbai) से मॉरीशस (Mauritius) जाने वाली एयर मॉरीशस (Mauritius) की फ्लाइट MK 749 के यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा.  न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक फ्लाइट सुबह 4:30 बजे प्रस्थान करने वाली थी लेकिन इंजन की समस्या के कारण 5 घंटे से अधिक समय से रोकी गई.

यात्रियों ने बताया कि उन्हें विमान के अंदर बंद कर दिया गया. एयर कंडीशनिंग के काम न करने के कारण उन्हें अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ा.  इस बीच, एक 78 वर्षीय यात्री, को कथित तौर पर सांस लेने में परेशानी महसूस करने लगे.

यात्री विमान में 3.45 बजे चढ़े
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक यात्री ने बताया, ‘मुंबई से मॉरीशस के लिए फ्लाइट एमके 749 एयर मॉरीशस सुबह 4:30 बजे रवाना होनी थी. यात्री 3.45 बजे विमान में चढ़े. विमान के इंजन में समस्या आ गई है, लेकिन यात्री पिछले 5 घंटों से विमान के अंदर ही बंद हैं और उन्हें बाहर नहीं निकाला जा रहा है.’

यात्री ने बताया, ‘विमान में सवार 78 वर्षीय यात्री बनुदत्त बूलाउकी को सांस लेने में दिक्कत हो गई है क्योंकि एसी काम नहीं कर रहे हैं और वह विमान के पिछले हिस्से में लेटे हुए हैं. एयरपोर्ट हेल्पलाइन और एयर मॉरीशस से संपर्क किया लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया . ‘

रद्द की गई फ्लाइट
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक यात्री ने जनाकारी दी कि  फ्लाइट रद्द कर दी गई है और अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. घटना पर एयरलाइन की ओर से बयान का इंतजार है.

(इनपुट - ANI)

Read More
{}{}