Training of Goa Police personnel in Delhi: दिल्ली पुलिस अकादमी में पहली बार गोवा पुलिस के 473 जवानों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है. झड़ौदा कलां में बनी दिल्ली पुलिस अकादमी में गुरुवार को पासिंग आउट का आयोजन किया गया, जिसमें गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने इन जवानों की सलामी ली. इस परेड में गोवा पुलिस के 473 कांस्टेबल को उनके कर्तव्यों का निर्वाहन करने की शपथ दिलाई गई.
जवानों ने लगाए जय श्री राम के नारे
गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने बताया कि गोवा के जवानों को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए दिल्ली पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग दिलाने का फैसला किया गया है. पासिंग आउट परेड खत्म होने के बाद उन जवानों के चेहरे पर नौकरी पाने को खुशी देखी जा सकती थी. जोश और जुनून से लबरेज इन जवानों ने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे भी लगाए. समारोह में मौजूद उनके परिवार के सदस्यों की खुशी का भी ठिकाना नहीं था.
नए कानूनों की भी दी गई ट्रेनिंग
अलग कल्चर और अलग राज्य से तालुक रखने वाले जवानों के लिए दिल्ली पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग लेना किसी चुनौती से कम नहीं था. गोवा का खान पान और आबोहवा दिल्ली से बिल्कुल अलग है. इसलिए शुरुआती दिनों में वहां के जवानों को काफी दिक्कतें भी आईं. लेकिन दिल्ली पुलिस अकादमी में उनके खाने पीने की सभी जरूरतों का पूरा ख्याल रखा गया. दिल्ली पुलिस अकादमी में उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग के साथ साथ नए कानून की भी ट्रेनिंग दी गई है.
संघ शासित क्षेत्रों की पुलिस को ट्रेनिंग
दिल्ली पुलिस अकादमी के डायरेक्टर विजय सिंह ने बताया कि इस बार दिल्ली पुलिस अकादमी में गोवा पोलिस के साथ साथ चंडीगढ़ पुलिस, अंडमान पुलिस को भी ट्रेनिंग दी जा रही है. यूं कहे तो सभी संघ शासित प्रदेशों की पुलिस को ट्रेनिंग देने की शुरुआत दिल्ली पुलिस अकादमी ने कर दी है. यह सिलसिला अब आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान जवानों को दिल्ली के इतिहास और भौगोलिक स्थितियों के बारे में भी अवगत कराया गया.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.