Passport Office On Wheels: लोग घूमने- टहलने या फिर किसी काम की वजह से दुनिया भर के कई हिस्सों का सफर करते हैं. इसके लिए फ्लाइट की सेवा लेते हैं. विदेश जाने के लिए लोगों को पासपोर्ट की जरूरत भी पड़ती है, इसे बनवाने के लिए लोग ऑफिस का चक्कर काटते हैं. हालांकि केरल वासियों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि केरल के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पासपोर्ट ऑफिस ऑन व्हील्स सुविधा शुरू की है.जानिए इसका क्या उद्देश्य है.
क्या है उद्देश्य
इस पहल का उद्देश्य उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा जो गांव के दूर- दराज इलाके में रह रहे हैं. उनके घर पर मोबाइल यूनिट के जरिए पासपोर्ट सेवा पहुंच जाएगी और इससे पासपोर्ट बनाने में तेजी आएगी. इस सुविधा के जरिए नया पासपोर्ट बनेगा, इसके अलावा यह पुलिस सत्यापन में सहायता प्रदान करेगा. साथ ही पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेजों को बताएगा. इस सुविधा के जरिए नाबालिग और वरिष्ठ नागरिक आवेदन कर सकते हैं.
कैसे मिलेगा लाभ?
इस सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको 'पासपोर्ट ऑफिस ऑन व्हील्स' सेक्सन मिलेगा. इसके बाद आपको अपना निर्धारित स्थान चुनना होगा. अगर आपके क्षेत्र में ये सुविधा होगी तो आपको दिखाई देगा वरना आपका स्थान नहीं आएगा.
ऐसे होगा आवेदन
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.