trendingNow12810661
Hindi News >>देश
Advertisement

खत्म हुई लाइन में लगने की झंझट, अब घर आएगा पासपोर्ट ऑफिस, इस राज्य में लोगों की हो गई चांदी

Kerala Passport Office: घूमने- टहलने या बिजनेसमैन को पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. इसके लिए लोग ऑफिस का चक्कर काटते हैं लेकिन केरल के रीजनल ऑफिस ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है कि आपका घर बैठे पासपोर्ट बन जाएगा. 

खत्म हुई लाइन में लगने की झंझट, अब घर आएगा पासपोर्ट ऑफिस, इस राज्य में लोगों की हो गई चांदी
Abhinaw Tripathi |Updated: Jun 21, 2025, 03:54 PM IST
Share

Passport Office On Wheels: लोग घूमने- टहलने या फिर किसी काम की वजह से दुनिया भर के कई हिस्सों का सफर करते हैं. इसके लिए फ्लाइट की सेवा लेते हैं. विदेश जाने के लिए लोगों को पासपोर्ट की जरूरत भी पड़ती है, इसे बनवाने के लिए लोग ऑफिस का चक्कर काटते हैं. हालांकि केरल वासियों के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि केरल के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पासपोर्ट ऑफिस ऑन व्हील्स सुविधा शुरू की है.जानिए इसका क्या उद्देश्य है.

क्या है उद्देश्य
इस पहल का उद्देश्य उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा जो गांव के दूर- दराज इलाके में रह रहे हैं. उनके घर पर मोबाइल यूनिट के जरिए पासपोर्ट सेवा पहुंच जाएगी और इससे पासपोर्ट बनाने में तेजी आएगी. इस सुविधा के जरिए नया पासपोर्ट बनेगा, इसके अलावा यह पुलिस सत्यापन में सहायता प्रदान करेगा. साथ ही पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेजों को बताएगा. इस सुविधा के जरिए नाबालिग और वरिष्ठ नागरिक आवेदन कर सकते हैं. 

कैसे मिलेगा लाभ?
इस सेवा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर आपको 'पासपोर्ट ऑफिस ऑन व्हील्स' सेक्सन मिलेगा. इसके बाद आपको अपना निर्धारित स्थान चुनना होगा. अगर आपके क्षेत्र में ये सुविधा होगी तो आपको दिखाई देगा वरना आपका स्थान नहीं आएगा.

ऐसे होगा आवेदन

  • इसके लिए सबसे पहले आप अप्लीकेशन फॅार्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
  • इसके बाद जहां स्थान लिखा मिले वहां पर 'पासपोर्ट ऑफ़िस ऑन व्हील्स’ चुनें.
  • आगे बढ़ते हुए अपना स्लॉट बुक करें, अगर आपके क्षेत्र में मोबाइल यूनिट पहुंच रही है तो आपका नाम लिस्ट में रखा जाएगा. 
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज के साथ आप मोबाइल यूनिट के पास जाएं, आपके पास दस्तावेज़ और फ़ोटोकॉपी (आधार, पते का प्रमाण, जन्म तिथि का प्रमाण, आदि) रहना चाहिए. 
  • फिर मोबाइल यूनिट के द्वारा आपका सत्यापन किया जाएगा और आवेदन की रिसिप्ट और ट्रैकिंग आईडी मिलेगी.
Read More
{}{}