trendingNow12749047
Hindi News >>देश
Advertisement

Pathankot Jammu News Live Updates: पठानकोट में ब्लैकआउट, पाकिस्तान का मिसाइल-ड्रोन का प्लान फेल; एक्शन में सेना

Pathankot Jammu News  Live Updates:  पाकिस्तान द्वारा पठानकोट और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने समय रहते नाकाम कर दिया.  हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब देते हुए पाकिस्तान 3 फाइटर जेट्स को मार गिराया है. इसमें 1 एफ 16 और दो जेएफ-17 विमान शामिल हैं.

Pathankot Jammu News  Live Updates: पठानकोट में ब्लैकआउट, पाकिस्तान का मिसाइल-ड्रोन का प्लान फेल; एक्शन में सेना
Shivam Tiwari|Updated: May 09, 2025, 10:33 PM IST
Share

pakistan attack : पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर हमला किया. शुक्रवार 9 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन के जरिए अटैक किए. लेकिन, भारत की सेनाओं ने इस हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और इन ड्रोन्स को नष्ट करने में सफलता पाई. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया. आपको बता दें पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को भारत के कई शहरों पर हमले किए, जिसमें राजौरी, पुंछ, बारामूला, सांबा, अमृतसर समेत कई शहर शामिल थे. भारत की रक्षा सेनाओं ने इन हमलों का मुहंतोड़ जवाब दिया था.  

पाकिस्तान द्वारा बुधवार रात पठानकोट एयरबेस और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिश की गई, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इसका सटीक और प्रभावी जवाब दिया. पाकिस्तान ने भारत की सैन्य चौकियों और कई ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया. हालांकि पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब देते हुए पाकिस्तान 3 फाइटर जेट्स को मार गिराया है. इसमें 1 एफ 16 और दो जेएफ-17 विमान शामिल हैं.

इस हमले के दौरान, पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, और सांबा जैसे इलाकों में भारी गोलाबारी हुई, और जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया. सुरक्षा उपायों के तहत, जम्मू में बिजली बंद कर दी गई और डोडा, पुंछ, और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्लैकआउट किया गया. भारतीय सेना की तत्परता और एयर डिफेंस सिस्टम की मुस्तैदी ने इस हमले को नाकाम किया, और पाकिस्तान के मंसूबों को विफल कर दिया.

भारत-पाक अटैक लाइव अपडेट

कुछ देर की शांति के बाद पठानकोट में दोबारा हमला हुआ. पाकिस्तान की ओर से फिर से ड्रोन और मिसाइलें दागी गईं.

 

रिपोर्ट के मुताबिक, पठानकोट सेक्टर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी वायु सेना का एक जेट गिरा दिया गया है. इस घटना के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. सरकारी पुष्टि का भी इंतजार है.

 

 

 

 

Read More
{}{}