trendingNow12836614
Hindi News >>देश
Advertisement

'तेलुगु हमारी मां और हिंदी बड़ी मां है...', भाषा विवाद के बीच पवन कल्याण का संदेश

Pawan Kalyan On Hindi Language: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने हिंदी भाषा विवाद को लेकर कहा कि हिंदी देश के अलग-अलग राज्यों को जोड़ने का काम करता है. 

'तेलुगु हमारी मां और हिंदी बड़ी मां है...', भाषा विवाद के बीच पवन कल्याण का संदेश
Shruti Kaul |Updated: Jul 12, 2025, 09:51 AM IST
Share

Pawan Kalyan On Hindi Language Debate: देश के कई राज्यों में इन दिनों भाषा विवाद बढ़ रहा है. इस बीच आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने राष्ट्रीय एकता पर जोर दिया है. उन्होंने देश में एकता को बढ़ावा देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री समेत कई क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि के लिए हिंदी की भूमिका बढ़ाने की वकालत की है. बता दें कि पवन कल्याण का यह बयान महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, असम और तमिलनाडु में भाषा को लेकर बढ़ते विवाद के बीच आया है. 

भाषा विवाद पर संवाद 
जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने हैदराबाद में आयोजित राजभाषा डिपार्टमेंट के दक्षिण संवाद स्वर्ण जयंती समारोह में भाषा विवाद को लेकर अपनी बात रखी. उपमुख्यमंत्री ने इसमें कहा,' अगर तेलुगु हमारे लिए मां समान है, तो हिंदी हमारे लिए बड़ी मां के समान है. हिंदी पूरे भारत को एकजुट करती है.' पवन कल्याण ने इस बात पर जोर दिया कि जहां क्षेत्रीय भाषाओं का अपना महत्व है तो वहीं हिंदी देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ने का काम करती है.  

ये भी पढ़ें- दिल्ली बना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, पहले नंबर पर है मेघालय की ये सिटी

हिंदी को अवसर के तौर पर देखें: पवन कल्याण 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदी सीखने से किसी की क्षेत्रीय पहचान को कोई खतरा नहीं होगा बल्कि इसे कई अवसरों के लिए एक माध्यम के रूप में देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू भाषा देश को एक सूत्र में पिरोती है. इसके अलावा उन्होंने हिंदी अपनाने से होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में भी बताया खासतौर पर उन्होंने साउथ इंडस्ट्री के लिए इसका फायदा बताया.  

ये भी पढ़ें- UNESCO की विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल हुआ मराठा मिलिट्री लैंडस्केप, अबतक 44 भारतीय संपत्तियों ने हासिल की मान्यता

'हिंदी पर व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएं...'  
पवन कल्याण ने कहा कि तेलुगु जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में डब करके नॉर्थ इंडिया में रिलीज करने से अच्छी-खासी कमाई होती है. उन्होंने कहा,' हम चाहते हैं कि हमारी फिल्में हिंदी में अच्छा प्रदर्शन करें और उनसे पैसा कमाएं, लेकिन हम हिंदी भाषा सीखना नहीं चाहते. यह कैसा दयनीय रवैया है?' अभिनेता ने इस सवाल को उठाते हुए हिंदी भाषा पर ज्यादा व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की.

Read More
{}{}