Pawan Kalyan Son Health Update: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना में घायल हो गए. जिसके बाद मंगलवार रात को पवन कल्याण सिंगापुर के लिए रवाना हुए. मार्क का सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है. कल्याण ने कहा, ‘‘घटना सिंगापुर में एक ‘समर कैंप’ के दौरान हुई, जहां आग लग गई. घटना में कई बच्चे घायल हो गए. (घटना में) एक बच्चे की मौत हो गई. मेरे बेटे के हाथ और पैर झुलस गए हैं.
कैसी है बच्चे की हालत?
उसे ‘ब्रोंकोस्कोपी’ करानी होगी. धुएं के कारण होने वाले नुकसान लंबे समय तक बने रहेंगे.’’ जनसेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने बेटे से बात नहीं की है, उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि शंकर की हालत चिंताजनक नहीं है. कल्याण ‘आदवी तल्ली बाटा’ (आदिवासी उत्थान कार्यक्रम) अभियान के लिए अराकू घाटी में थे, जब उनकी पत्नी और स्कूल अधिकारियों ने उन्हें इस घटना के बारे में बताया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सिंगापुर रवाना होने के लिए अपना कार्यक्रम बीच में छोड़ दिया.
पीएम मोदी और सीएम ने की बात
कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और भारतीय उच्चायोग के माध्यम से सहायता की पेशकश की. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना पर चिंता व्यक्त की. नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं भगवान से शंकर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है.’’ वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. सोशल मीडिया पर लोग शंकर की सलामती की दुआ कर रहे हैं. पवन कल्याण के फैन्स और चाहने वालों के लिए ये खबर बड़ी चिंता का सबब बनी, लेकिन उनकी हालत स्थिर होने से थोड़ी राहत मिली है.
स्कूल में लगी थी आग, एक की मौत, 20 घायल
सिंगापुर की एक इमारत में मंगलवार को आग लगने से 10 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे समेत 20 अन्य झुलस गए. अधिकारियों ने बताया था कि सिंगापुर के ‘सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट’ (सीबीडी) के पास रीवर वैली रोड पर स्थित तीन मंजिला एक इमारत में आग लग गई जहां कुकिंग स्कूल, थिएटर ग्रुप और बच्चों के लिए रोबोटिक्स संस्थान चलते हैं. आग से 10 साल की एक लड़की की मौत हो गई, जबकि मार्क समेत 20 लोग घायल हुए. सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने बताया कि 15 बच्चों सहित कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया. आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है और जांच जारी है.
इमारत से काला धुंआ निकलता दिखा
चैनल ‘न्यूज एशिया’ ने आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री के षणमुगम के हवाले से बताया कि सीबीडी के बाहरी इलाके में स्थित इमारत में आग लगने से 10 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. ‘सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स (एससीडीएफ)’ ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 15 बच्चों समेत कम से कम 20 लोगों को (घायल अवस्था में) अस्पताल ले जाया गया. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में इमारत से काला धुआं निकलता और तीसरी मंज़िल पर बच्चे बैठे हुए दिखाई देते हैं.
इमारत के पास से 80 लोगों को निकाला गया
पुलिस और एससीडीएफ कर्मियों ने इमारत और आसपास के परिसर से लगभग 80 लोगों को बाहर निकाला तथा 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. के. के. महिला एवं बाल अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा विभाग के प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार एसोसिएट प्रोफेसर शशिकुमार गणपति ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता इन रोगियों को तत्काल चिकित्सा देखभाल प्रदान करना और देखभाल करने वालों को सहायता प्रदान करने की है.’’ एससीडीएफ ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है. इनपुट भाषा से
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.