trendingNow12858224
Hindi News >>देश
Advertisement

हे भगवान! बारिश, सड़क पर गड्ढा और स्कूटर... पहले गिरे, फिर पीछे से डंपर ने मारी टक्टर; मौत का जिम्मेदार कौन?

मुंबई के लालू गंगाराम कांबले अपने घर से खुशी-खुशी अपने स्कूटर पर सवार होकर निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में सड़क पर एक गड्ढे में गिर गए और पीछे से एक डंबर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

हे भगवान! बारिश, सड़क पर गड्ढा और स्कूटर... पहले गिरे, फिर पीछे से डंपर ने मारी टक्टर; मौत का जिम्मेदार कौन?
Sumit Rai|Updated: Jul 28, 2025, 12:45 PM IST
Share

अक्सर कहा जाता है, 'मौत एक शाश्वत सत्य है. इसे न रोका जा सकता है, न ही झुठलाया जा सकता है और न ही टाला जा सकता है. जन्म हुआ है तो मृत्यु होगी. लेकिन, कब होगी, कहां होगी और किस वक्त होगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है.' ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई के लालू गंगाराम कांबले के साथ हुआ, जो अपने घर से खुशी-खुशी अपने स्कूटर पर सवार होकर निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में सड़क पर एक गड्ढे में गिर गए और पीछे से एक डंबर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा?

घटना की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने बताया, 'पवई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर एक गड्ढे के कारण स्कूटर सवार लालू गंगाराम कांबले की मौत हो गई. पवई के पास सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरा हुआ था. उनका दोपहिया वाहन गड्ढे में गिर गया और वे स्कूटर से गिर गए. इसके बाद पीछे से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.'

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भीषण बारिश का कहर

इस समय मौसम ने तबाही मचाई है और मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. कई इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई से सटे कल्याण में तेज बारिश के बाद 5 से 6 घर ढह गए है. बताया जा रहा है कि घरों की हालत पहले से ही जर्जर थी और लगातार बारिश के बाद ये घर गिर गए. हादसे से पहले ही प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकाल लिया था, जिससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों में येलो अलर्ट जारी

मुंबई सहित आसपास के जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है और इस वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत अगले चार दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है. 

Read More
{}{}