अक्सर कहा जाता है, 'मौत एक शाश्वत सत्य है. इसे न रोका जा सकता है, न ही झुठलाया जा सकता है और न ही टाला जा सकता है. जन्म हुआ है तो मृत्यु होगी. लेकिन, कब होगी, कहां होगी और किस वक्त होगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है.' ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई के लालू गंगाराम कांबले के साथ हुआ, जो अपने घर से खुशी-खुशी अपने स्कूटर पर सवार होकर निकले थे, लेकिन बीच रास्ते में सड़क पर एक गड्ढे में गिर गए और पीछे से एक डंबर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा?
घटना की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने बताया, 'पवई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर एक गड्ढे के कारण स्कूटर सवार लालू गंगाराम कांबले की मौत हो गई. पवई के पास सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरा हुआ था. उनका दोपहिया वाहन गड्ढे में गिर गया और वे स्कूटर से गिर गए. इसके बाद पीछे से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.'
Mumbai, Maharashtra | A person, Lalu Gangaram Kamble, riding a scooter, lost his life after he fell due to a pothole on the Jogeshwari Vikhroli Link Road in Powai. The pothole on the road near Powai was filled with water. His two-wheeler fell into the pothole, and he fell off his…
— ANI (@ANI) July 28, 2025
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भीषण बारिश का कहर
इस समय मौसम ने तबाही मचाई है और मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है. कई इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मुंबई से सटे कल्याण में तेज बारिश के बाद 5 से 6 घर ढह गए है. बताया जा रहा है कि घरों की हालत पहले से ही जर्जर थी और लगातार बारिश के बाद ये घर गिर गए. हादसे से पहले ही प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकाल लिया था, जिससे किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों में येलो अलर्ट जारी
मुंबई सहित आसपास के जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है और इस वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और पालघर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत अगले चार दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.