trendingNow12523637
Hindi News >>देश
Advertisement

EXIT POLL तो हो गए, फलोदी के सट्टा बाजार के अनुमान ने सबको चौंकाया

Phalodi Satta Bazar Prediction: हाल के वर्षों में लोकप्रिय हुए फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़े महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर सामने आए हैं. 

EXIT POLL तो हो गए, फलोदी के सट्टा बाजार के अनुमान ने सबको चौंकाया
Atul Chaturvedi|Updated: Nov 23, 2024, 08:54 AM IST
Share

एग्जिट पोल के अनुमान तो आ गए और ज्‍यादातर में महाराष्‍ट्र और छत्‍तीसगढ़ में एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. इन सबके बीच हाल के वर्षों में लोकप्रिय हुए फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर सामने आए हैं. इसके मुताबिक महाराष्‍ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वैसे भी सत्‍तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के घटक दलों को देखा जाए तो सबसे ज्‍यादा 147 सीटों पर बीजेपी ने ही प्रत्‍याशी उतारे थे. फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक राज्‍य की 288 सीटों में से बीजेपी 90-95 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभर सकती है. 

सत्‍तारूढ़ महायुति में बीजेपी की सहयोगी सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 36-40 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है. तीसरी सहयोगी अजित पवार की एनसीपी को 12-16 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. इस प्रकार फलोदी सट्टा बाजार की बात यदि मानी जाए तो सत्‍तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के महायुति गठबंधन को 142-151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यानी फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक महायुति की सरकार बनने की संभावना है.

बीकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन सट्टा बाजार
फलोदी से इतर इन दोनों सट्टा बाजारों में भी महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है लेकिन इनका आकलन ये भी है कि विपक्षी महाविकास अघाड़ी बहुत कम सीटों के मार्जिन से पीछे रहेगी. यानी इनके मुताबिक कांटे की टक्‍कर होगी. ऐसी सूरतेहाल में नतीजों के बाद यदि किसी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं मिला और कांटे की टक्‍कर हो गई तो निर्दलीयों और छोटी पार्टियों की भूमिका अहम हो सकती है. 

एग्जिट पोल के अनुमान
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि 'एक्सिस माई इंडिया' के सर्वेक्षण में झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है. उसका आकलन है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 81 में से 53 सीट , जबकि भाजपा नीत राजग को 25 सीट मिल सकती हैं.

दैनिक भास्कर के सर्वेक्षण में महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी को बढ़त का अनुमान जताया गया है. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि महा विकास आघाडी को 135 से 150 सीट तथा सत्तारूढ़ महायुति को 125 से 140 सीट मिल सकती हैं. झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तथा ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच मुकाबला है. राजग में भाजपा, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल है , जबकि 'इंडिया' गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शामिल हैं.

‘मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, महाराष्ट्र में महायुति को 150-170 तथा एमवीए को 110-130 सीट मिल सकती हैं. ‘लोकशाही मराठी-रुद्र’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि महाराष्ट्र में महायुति 128-142 सीट हासिल करके एक बार सत्ता में बरकरार रह सकती है. एमवीए को 125-140 सीट तथा अन्य को 18-23 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महायुति को 137-157 तथा एमवीए को 126-146 सीट हासिल हो सकती हैं. ‘पीपुल्स पल्स’ के सर्वेक्षण का आकलन है कि महायुति 175-195 सीट हासिल करके प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं, एमवीए को 85-112 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

"चाणक्य स्ट्रैटजीज" के एग्जिट पोल में एक बार फिर से महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. इसके अनुसार, महायुति को 152 से 160 सीट मिल सकती हैं. महाविकास अघाडी को 130 से 138 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. ‘मैट्रिज’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 42-47 सीट हासिल करके अपनी सरकार बनाएगा तथा सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 25-30 सीट से संतोष करना पड़ेगा.

‘पीपुल्स पल्स’ के सर्वेक्षण के अनुसार, झारखंड में राजग को 44-53 सीट तथा ‘इंडिया’ गठबंधन को 25-37 सीट हासिल हो सकती हैं. 'एक्सिस माई इंडिया' के सर्वेक्षण में झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन को 53 सीट जबकि भाजपा नीत राजग को 25 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

"चाणक्य स्ट्रैटजीज" के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि झारखंड में राजग को 45 से 50 सीट तथा इंडिया गठबंधन को 35 से 38 सीट मिल सकती हैं. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल ने झारखंड में कांटे की टक्कर का अनुमान जताया है. उसका आकलन है कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 37 से 40 सीट तथा इंडिया गठबंधन को 36 से 39 सीट मिल सकती हैं.

Read More
{}{}