trendingNow12769952
Hindi News >>देश
Advertisement

'क्रिकेट के भगवान' से लेकर तमाम खिलाड़ी कर रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्रचार, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Online Betting: बॉलीवुड और टॉलीवुड से जुड़े 25 एक्टर इसको प्रमोट कर लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं. 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले से लेकर तमाम खिलाड़ी इसका प्रचार कर रहे हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि वो ऐसा इसलिए कर पा रहे है क्योंकि वो भी जानते है कि आईपीएल देखने के नाम पर  हजारों लोग सट्टेबाजी कर रहे हैं.

'क्रिकेट के भगवान' से लेकर तमाम खिलाड़ी कर रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्रचार, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
Arvind Singh|Updated: May 23, 2025, 12:59 PM IST
Share

Supreme Court News: ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बैन की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट  सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. कोर्ट ने  केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है  ईसाई धर्म प्रचारक के ए पॉल की  याचिका में कहा गया था कि ये ऑनलाइन बेटिंग ऐप जुए के समान है. इनकी लत की वजह से लाखों युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद हो गई है. उसका खामियाजा उनके  घरवालों को झेलना पड़ रहा  है. 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले खिलाड़ी से लेकर तमाम सेलिब्रिटी खिलाड़ी इसका प्रचार कर रहे है.

अकेले तेलंगाना में 1000 से ज़्यादा खुदकुशी
आज मामला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन के सिंह की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लगा. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता  के ए पॉल ख़ुद कोर्ट के पेश हुए. उन्होंने दलील दी कि ऑनलाइन सट्टेबाजी लोगों की जिज़ तरह ज़िंदगी तबाह कर रही हैं. यह आर्टिकल 21 के तहत जीवन के अधिकार का साफ उल्लंघन है.अकेले तेलंगाना में सट्टेबाजी एप की लत के चलते 1023 लोगों ने आत्महत्या कर ली है.पॉल ने दावा किया कि देश मे करीब तीस करोड़ लोग इसके जाल में फंसे है. 

बॉलीवुड और टॉलीवुड से जुड़े 25 एक्टर इसको प्रमोट कर लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं. 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले से लेकर तमाम खिलाड़ी इसका प्रचार कर रहे हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि वो ऐसा इसलिए कर पा रहे है क्योंकि वो भी जानते है कि आईपीएल देखने के नाम पर  हजारों लोग सट्टेबाजी कर रहे हैं.

सिर्फ क़ानून बनाना समाधान नहीं-SC
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह मामला पहले भी कोर्ट आता रहा है.हम भी आपकी इस बात से सहमत है कि यह बंद होना चाहिए.लेकिन सिर्फ क़ानून बनाना इसका समाधान नहीं है. लोग अपनी मर्ज़ी से सट्टेबाजी कर रहे हैं.उन्हें क़ानून के ज़रिए नहीं रोका जा सकता. जैसे मर्डर के लिए क़ानून है,पर इसके चलते हम मर्डर को  नहीं रोक सकते. बहरहाल कोर्ट ने कहा कि हम अभी केन्द्र सरकार को जवाब दाखिल कर रहे है. आगे ज़रूरत पड़ी तो राज्यों से भी जवाब मांगा जाएगा.

Read More
{}{}