trendingNow12772600
Hindi News >>देश
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर प्रस्ताव, बिहार चुनाव की तैयारी, NDA की बैठक में क्या-क्या हुआ?


NDA Meeting: दिल्ली में आज NDA की बैठक हुई इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में जातिगत जनगणना और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बातचीत की गई.   

ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर प्रस्ताव, बिहार चुनाव की तैयारी, NDA की बैठक में क्या-क्या हुआ?
Shruti Kaul |Updated: May 25, 2025, 02:51 PM IST
Share

NDA Meeting: दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में जातिगत जनगणना, राष्ट्र की सुरक्षा पर निर्णायक कार्रवाई और विकास को प्राथमिकता देने पर चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की राजनीतिक रणनीति के संकेत भी देखने को मिले.  

'जो हमसे टकराएगा...' 
बैठक में जातिगत जनगणना और ऑपरेशन सिंदूर पर बधाई प्रस्ताव भी लाया गया. इस दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनंदन प्रस्ताव पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आम भारतीय नागरिकों में गर्व और आत्मविश्वास की भावना पैदा हुई है. शिंदे ने कहा,' हमने यह साबित कर दिया है कि 'जो हमसे टकराएगा वह मिट्टी में मिल जाएगा'. उन्होंने कहा,' यह केवल एक कहावत नहीं बल्कि सच्चाई है. ऑपरेशन सिंदूर ने आम भारतीयों को नया आत्मविश्वास और आत्मसम्मान प्रदान किया है. केंद्र सरकार की पॉलिसी, सेना के शौर्य, और पीएम मोदी के साहस को हम सैल्यूट करते हैं.' 

ये भी पढ़ें- मन की बात में पीएम मोदी ने सुनाया भारत के इस गांव का किस्सा, आजादी के 77 साल बाद यहां पहुंची बस

बैठक में ये नेता रहे शामिल 
बता दें कि बैठक में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल रहे. अलग-अलग राज्यों के 18 डिप्टी सीएम भी बैठक में मौजूद रहे. इनके अलावा बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल रहे. इस दौरान 2 प्रस्ताव भी पास हुए.    

ये भी पढ़ें- यूनुस के चल रहे बुरे दिन, खतरे में डोल रही कुर्सी, अब बीच में कूदीं शेख हसीना ने बोल दिया आतंकियों के नेता

ये दो प्रस्ताव पारित 
बैठक में जो दो प्रस्ताव पास किए गए उनमनें पहला प्रस्ताव भारतीय सेना और पीएम मोदी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पास किया गया. दूसरे प्रस्ताव में सरकार की आगामी जनगणना के दौरान जातिगत आंकड़ों के संकलन के फैसले की सराहना की गई. इसे बाहर जैसे राज्यों में सामाजिक संतुलन और प्रतिनिधित्व की मांग से जोड़ा जा रहा है. 

Read More
{}{}