trendingNow12721769
Hindi News >>देश
Advertisement

तो क्या देश में होगी टेस्ला की एंट्री? PM मोदी एलन मस्क की फोन पर हुई बातचीत, क्या हुई चर्चा

Elon Musk: टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन मोदी और मस्क के बीच हुई यह बातचीत निवेश और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के नए रास्ते खोल सकती है.

तो क्या देश में होगी टेस्ला की एंट्री? PM मोदी एलन मस्क की फोन पर हुई बातचीत, क्या हुई चर्चा
Gaurav Pandey|Updated: Apr 18, 2025, 02:45 PM IST
Share

PM Modi Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच महत्वपूर्ण फोन वार्ता हुई है. बताया गया कि इसमें तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई. इस बातचीत ने एक बार फिर संकेत दिया है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर चर्चा गंभीर रूप ले रही है. 

असल में पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि एलन मस्क से बात हुई और कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे. हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

अपार संभावनाओं पर चर्चा

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते हैं और अमेरिकी प्रशासन पर भी उनका खासा प्रभाव है. फिलहाल मस्क अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (Office of Management and Budget Efficiency) का नेतृत्व कर रहे हैं जिसका उद्देश्य सरकारी खर्च को कम करना और संघीय कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाना है. मस्क की कंपनियों टेस्ला और स्पेसएक्स, वैश्विक तकनीकी क्षेत्र में क्रांति ला रही हैं.

हालांकि टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन मोदी और मस्क के बीच हुई यह बातचीत निवेश और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के नए रास्ते खोल सकती है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर टेस्ला भारत में अपने प्रोडक्शन या रिसर्च सेटअप की शुरुआत करती है तो यह देश के इलेक्ट्रिक वाहन और स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा अवसर साबित होगा.

Read More
{}{}