Gujarat Development Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे दाहोद, भुज और गांधीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा करीब 77,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं पर केंद्रित रहेगा.
कई परियोजनाओं की सौगात
असल में 26 मई को प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे दाहोद पहुंचेंगे. वहां वे भारतीय रेल के लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे और पहले बने 9000 हॉर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद लगभग 24,000 करोड़ रुपए की लागत से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कुछ का उद्घाटन करेंगे. इनमें रेल, वंदे भारत एक्सप्रेस, एक्सप्रेस ट्रेनें और गेज परिवर्तन जैसे काम शामिल हैं.
इसके बाद पीएम मोदी शाम को भुज पहुंचेंगे. वहां वे करीब 53,400 करोड़ रुपए की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क की ट्रांसमिशन परियोजनाएं, तापी जिले का थर्मल पावर प्लांट, कांडला पोर्ट से जुड़ी योजनाएं और सड़क, पानी, बिजली से संबंधित काम शामिल हैं. वे वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
दूसरे दिन गांधीनगर जाएंगे
गुजरात दौरे के दूसरे दिन 27 मई को पीएम मोदी गांधीनगर जाएंगे. वहां वे सुबह 11 बजे गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे और शहरी विकास वर्ष 2025 की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर वे जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और आवास से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और 22,000 से ज्यादा घर जनता को सौंपेंगे. इसके अलावा शहरी निकायों को 3,300 करोड़ रुपए की मदद भी दी जाएगी. एजेंसी इनपुट
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.