Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने आज रविवार 27 अप्रैल 2025 को अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' का 121वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने भारत के युवाओं का साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में योगदान को लेकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने म्यांमार में आए भयानक भूकंप में भारत की ओर से 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत भेजी गई मदद के बारे में बातचीत की. इसके अलावा पीएम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले समेत कई और मुद्दों पर भी अपुना संबोधन दिया.
साइंस में आगे बढ़ रहा भारत का युवा
पीएम ने कहा कि आज आज भारत का युवा, साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जो कभी हिंसा और अशांति के लिए जाना जाता था वहां का एक साइंस सेंटर बच्चों और उनके माता-पिता के लिए उम्मीद की नई किरण बन गया है. इस साइंस सेंटर में बच्चे नई-नई मशीनें बनाने से लेकर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके नए प्रोडक्ट्स बनाना सीख रहे हैं. उन्हें 3डी प्रिंटर्स और रोबोटिक कारों के साथ ही दूसरी इनोवेशन चीजों के बारे में जानने का मौका मिला है.
म्यांमार भूकंप में भारत ने पहुंचाई मदद
पीएम ने बताया कि म्यांमार में आए भूकंप के बाद भारतीय टीम ने वहां तुरंत मदद पहुंचाते हुए वहां कंबल, टेंट, स्लीपिंग बैग, दवाइयां, खाने-पीने के सामान के साथ ही और भी बहुत सारी चीजों की सप्लाई की. उन्होंने बताया कि भारत की टीम ने 70 साल से ज्यादा उम्र की एक बुजुर्ग महिला को बचाया, जो मलबे में 18 घंटों से दबी हुई थी. भारत से गई टीम ने उनके ऑक्सीजन लेवल को स्थिर करने से लेकर फ्रैक्चर के इलाज तक उपचार की हर सुविधा उपलब्ध कराई. जब इस बुजुर्ग महिला को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उन्होंने टीम का बहुत आभार जताया.
इथियोपिया और अफगानिस्तान को मदद
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि इथियोपिया में रहने वाले भारतीयों ने ऐसे बच्चों को इलाज के लिए भारत भेजने की पहल की है जो जन्म से ही हृदय की बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे बहुत से बच्चों की भारतीय परिवारों द्वारा आर्थिक मदद भी की जा रही है. अगर किसी बच्चे का परिवार पैसे की वजह से भारत आने में असमर्थ है, तो इसका भी इंतजाम, हमारे भारतीय भाई-बहन कर रहे हैं. कोशिश ये है कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे इथियोपिया के हर जरूरतमंद बच्चे को बेहतर इलाज मिले. प्रवासी भारतीयों के इस नेक कार्य को इथियोपिया में भरपूर सराहना मिल रही है. इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के लिए बड़ी मात्रा में रेबीज, टेटनस, हेपेटाइटिस बी और इन्फ्लूएंजा जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन भेजने की भी बात कही.
ये भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबल ने ध्वस्त किए 2 और आतंकियों के घर
वैज्ञानिक डॉ. के कस्तूरीरंगन को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वैज्ञानिक डॉ. के कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि डॉ. कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में इसरो को नई पहचान मिली और उनकी देखरेख में लॉन्च हुए सैटेलाइट्स ने भारत को वैश्विक मान्यता दिलाई. इसके साथ उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को पीड़ादायक बताया और भरोसा दिलाया कि भारत के खिलाफ साजिश करने वालों को कड़ाई के साथ जवाब दिया जाएगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.