trendingNow12603509
Hindi News >>देश
Advertisement

Narendra Modi School: जहां बचपन में पढ़ते थे PM नरेंद्र मोदी, अब कैसा दिखता है वो स्कूल?

Vadnagar Prerna School News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मेहसाणा जिला के वडनगर जाएंगे. यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस स्कूल का लोकार्पण करेंगे, जिस स्कूल से पीएम मोदी ने शिक्षा ग्रहण की थी. हाल ही में इस स्कूल का रिनोवेशन किया गया है.  

Narendra Modi School: जहां बचपन में पढ़ते थे PM नरेंद्र मोदी, अब कैसा दिखता है वो स्कूल?
Poonam |Updated: Jan 16, 2025, 11:26 AM IST
Share

Vadnagar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार यानी आज मेहसाणा जिला के वडनगर स्थित प्रेरणा स्कूल का लोकार्पण करेंगे. यह वही स्कूल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पढ़ाई की थी. वडनगर स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल का रिनोवेशन किया गया है. अब इस स्कूल को प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा, जहां से लोग प्रेरणा ले सकेंगे. यह स्कूल 72 करोड़ रुपये की लागत से बना है. यहां प्राचीन भारतीय ज्ञान को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के रूप में दिया जाएगा.

स्पोर्ट्स परिसर का भी करेंगे लोकार्पण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले शहर में तैयारियां तेजी पर हैं. अमित शाह अपने वडनगर दौरे के दौरान स्कूल में दोपहर 2:00 बजे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद 33.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए स्पोर्ट्स परिसर का लोकार्पण करेंगे. इसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात द्वारा बनाया गया है.

गुड मॉर्निंग इंडिया! अंतरिक्ष में गले मिली ISRO की 2 सैटेलाइट्स, SpaDeX मिशन सफल

स्पोर्ट्स परिसर में आयोजित हो सकेंगी ये प्रतियोगिता
इस स्पोर्ट्स परिसर में बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हो सकेंगी. यहां खिलाड़ियों को कोचिंग भी दी जाएगी. इसके अलावा इस स्पोर्ट्स परिसर में आउटडोर और इनडोर गेम का भी आयोजन होगा. इस परिसर का निर्माण 34,235 वर्ग फुट में किया गया है.

स्पोर्ट्स हॉस्टल में दी जाएंगी ये सुविधा
इसके साथ ही एक स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया गया है, जिसमें 100 लड़के और 100 लड़कियां रह सकेंगी. इस स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें स्पेशल रूम, विजिटर रूम, रेक्टर क्वार्टर, रिक्रिएशन रूम, पेंट्री स्टोर रूम, वॉश रूम, चेंज रूम, सोलर सिस्टम, आरओ सिस्टम, सीसीटीवी और किचन की अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं.

कांग्रेस के धरे रह गए 'मोहरे', बीजेपी सरकार ने राजनीति के शतरंज में चली 'मनमोहन चाल'

पीएम के गांव में केंद्र सरकार ने शुरू किया प्रेरणा कार्यक्रम
बता दें, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के गांव वडनगर में प्रेरणा कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री के स्कूल का पुनर्विकास किया गया है. इसके अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा स्कूल को भविष्य के लिए उन्नत शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है. 

(आईएएनएस)

Read More
{}{}