PM Modi Speech Operation Sindoor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम संबोधन में पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा, कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है. टेरर, ट्रेड और टॉक एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी.
भगवान बुद्ध ने दिखाया शांति का रास्ता
उन्होंने आगे कहा कि प्रिय देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है, और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है. शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है. मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है. पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है. मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं."
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को उड़ाया- PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे बोला, कि भारत की सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंक के ठिकानों पर उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला और ड्रोन्स ने हमला बोला तो आतंकवादी संगठनों की इमारते ही नहीं, बल्कि उनका हौसला थर्रा गया.'
पाकिस्तान ने आम नागरिकों को बनाया ठिकाना- PM
पीएम मोदी ने कहा, कि हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. लेकिन पाकिस्तान ने हमारी सेना और आम नागरिकों को निशाना बनाया. हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. पाकिस्तान को अगर बचना है, तो अपने टेरर इन्फ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना होगा. पाकिस्तान से अगर बात होगी तो आतंक पर भी होगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.