India Pakistan ceasefire inside story: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद आतंकवादियों के आका पाकिस्तान की फौज ने दुस्साहस किया तो हिंदुस्तान की फौज ने सीमापार घर में घुसकर पटककर मारा. आतंकवादियों की ग्लोबल यूनिवर्सिटीज को ध्वस्त करने के बाद पाकिस्तान ने लगातार तीन दिन दुस्साहस किया तो उसे ऐसा जवाब और जख्म दिया गया जो उसे भुलाए न भूलेगा. भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एक ट्वीट के से रुक गया तो देशवासियों में काफी आक्रोश देखा गया.
सोशल मीडिया पर दिखा आक्रोश
सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी सेना की गौरवगाथा का गुणगान किया लेकिन सरकार को जबरदस्त तरह से घेर लिया. ऐसे यूजर्स जानना चाहते थे कि जब सबकुछ बढ़िया चल रहा था. 100 से ज्यादा आतंकवादी मर चुके थे. पाकिस्तानी फौजी भी मर रहे थे. पाकिस्तान के बड़े-बड़े एयरबेस ध्वस्त हो गए थे पाकिस्तान के दिल में दहशतभर दी थी तो आखिर ऐसा क्यों हुआ तो कथित संघर्ष विराम का ऐलान करना पड़ा. करोड़ों फैंस और पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में मन में चल रहे ऐसे अनगिनत सवालों का जवाब पीएम मोदी ने आज अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में दिया.
'पाकिस्तान पर अभी एक्शन सिर्फ रोका है आगे...'
पीएम मोदी ने संघर्षविराम की इनसाइड स्टोरी बताते हुए कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है. भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.
'अपनी शर्तों पर आगे एक्शन लेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है. अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है. आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस', यह एक बेहतर दुनिया की गारंटी है.'
सीजफायर की इनसाइड स्टोरी
पीएम मोदी ने ये भी कहा, 'भारत के ड्रोन, मिसाइलों ने सटीकता से हमला किया, पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया जिसपर पाकिस्तान को बहुत घमंड था. भारत ने पहले 3 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा. इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया, तबतक हम बड़े पैमाने पर आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर चुके थे, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.