Mann Ki Baat: पीएम मोदी का रेडियो प्रोग्राम मन की बात का 121वां एपिसोड आज प्रसारित हो रहा है. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी की ओर से दी गई थी. पीएम ने अपने प्रोग्राम में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा की.
मन की बात कर रहे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात रेडियो कार्यक्रम का आज 121वां एपिसोड प्रसारित हो रहा है. पीएम एक्स पर इसकी जानकारी अपने 'X' हैंडल पर दी है.
Tune in at 11 AM today for this month’s #MannKiBaat episode. pic.twitter.com/GPmg7bqIAd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2025
बता दें कि पीएम हर महीने के आखिरी रविवार को देशवासियों को समसामयिक विषयों की जानकारी देते हैं और मूल समस्याओं की ओर बेहद सामान्य तरीके से ध्यानाकर्षित कराते हैं. अप्रैल महीने के आखिरी रविवार यानी 27 अप्रैल को पीएम मोदी एक बार फिर भारत को संबोधित कर रहे हैं. यह प्रसारण पहलगाम आतंकी हिंसा के बाद हो रहा है. ऐसे में पीएम ने इसपर अपने विचार रखे हैं. पीएम ने कहा,' पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है. हमलों की तस्वीरें देख हर भारतीय का खून खौल रहा है. ये हमला आतंकियों की कायरता को दिखाता है. कश्मीर में शांति लौट रही थी. निर्माण कार्यों में गति आई थी. पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी. कमाई हो रही थी. आतंकियों को ये रास नहीं आया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता हमारी लड़ाई का आधार है.'
'ग्लोबल लीडर्स ने किया फोन..'
पीएम ने कहा कि इस हमले के बाद दुनियाभर से लगातार संवेदनाएं आ रही हैं. उन्होंने कहा,' मुझे भी ग्लोबल लीडर्स ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं और मैसेज भेजे हैं. इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है. उन्होंने मृतकों के परिवारवालों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.'
ये भी पढ़ें- कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबल ने ध्वस्त किए 2 और आतंकियों के घर
इन भाषाओं में होता है प्रसारित
बता दें, पीएम का रेडियो शो 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है. इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी भी शामिल हैं. कार्यक्रम की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के विभिन्न स्टेशनों से की जाती है. पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी. जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था. ( इनपुट-आईएएनएस)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.