trendingNow12869057
Hindi News >>देश
Advertisement

पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, अब कौन-कौन से मंत्रालय इसे बनाएंगे अपना ठिकाना?

PM Modi To Inaugrate Kartavya Bhavan:  पीएम मोदी आज दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नए कर्तव्य भवन 3 का उद्घाटन किया. अभी भवन 3 ही बनकर तैयार हुआ है. बाकी के भवन अप्रैल 2027 तक बनकर तैयार हो जाएंगे. 

पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, अब कौन-कौन से मंत्रालय इसे बनाएंगे अपना ठिकाना?
Shruti Kaul |Updated: Aug 06, 2025, 02:37 PM IST
Share

Kartavya Bhavan Inaugration: दिल्ली में आज पीएम मोदी ने कर्तव्य पथ स्थित कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद अब दिल्ली के अलग-अलग भवनों में फैले केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय कर्तव्य पथ के दोनों ओर बन रहे कर्तव्य भवनों में नजर आएंगे. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के लिए ऐसे 10 भवन बनने वाले हैं. 

कर्तव्य भवन की नई इमारत का उद्घाटन
बता दें कि पीएम मोदी कर्तव्य भवन की नई इमारत का उद्घाटन आज बुधवार 7 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे किया. इसके बाद वह शाम 6 बजे कर्तव्य पथ पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान कई मंत्रालयों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे. बता दें कि कर्तव्य भवनों में से भवन 3 बनकर तैयार हो चुका है. शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक अगले महीने तक कर्तव्य भवन 1 और 2 भी बनकर तैयार हो जाएगा.  

ये भी पढ़ें- DOGE कर्मचारी के साथ वॉशिंगटन में मारपीट, भड़के ट्रंप-मस्क आए साथ, अपराधियों को दे डाली बड़ी धमकी  

कब बनेंगे बाकी भवन? 
कर्तव्य भवन 1 और 2 का काम लगभग अपने आखिरी स्टेज पर है. बाकी भवनों के अप्रैल 2027 में बनकर तैयार होने की संभावना है. केंद्र सरकार के मंत्रालयों के लिए बनाए जा रहे इन भवनों में सुरक्षा, पर्यावरण और तकनीक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा भवनों की निगरानी के लिए एक कमांड CCTV सेंटर काभी निर्माण किया गया है, जहां से कैंपस में कड़ी नजर रखी जाएगी. इन कर्तव्य भवनों को मेट्रो लाइन से कनेक्ट करने की भा बात चल रही है. इसके लिए इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन से एक नई लाइन का निर्माण करने का प्रस्ताव जारी किया गया है.  

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन जंग में भारत की एंट्री? कीव का फूटा गुस्सा, 2 बार की शिकायत  
 
कौन से मंत्रालय होंगे शिफ्ट?  
बता दें कि नए कर्तव्य भवन में ग्रह मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, MSME मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण कार्य मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय समेत प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के ऑफिस होंगे. कर्तव्य भवन 1 में वित्त मंत्रालय शिफ्ट होगा. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक मंत्रालयों के लिए नए भवन बनाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि इनके मौजूदा भवन साल 1950-1970 के बीच बनाए गए थे, जो पुराने हो गए और इनका हर साल का रखरखाव का खर्चा भी काफी महंगा हो गया था. केंद्र सरकार के पास मौजूदा समय में लगभग 55 मंत्रालय और 93 विभाग मौजूद है.   

F&Q 

कर्तव्य भवन क्या है?
कर्तव्य भवन केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों और विभागों के लिए बनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक कुशल और प्रभावी बनाना है. 

कौन से मंत्रालय कर्तव्य भवन में शिफ्ट हो रहे हैं?
कर्तव्य भवन में ग्रह मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, MSME मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण कार्य मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय समेत प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के ऑफिस होंगे. 

कर्तव्य भवन का उद्घाटन कब होगा?
कर्तव्य भवन का उद्घाटन 6 अगस्त 2025 को दोपहर 12:15 बजे होगा, जिसके बाद पीएम मोदी शाम 6:30 बजे कर्तव्य पथ पर जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Read More
{}{}