trendingNow12667406
Hindi News >>देश
Advertisement

PM Modi Gir Visit: दहाड़ते एशियाई शेर, चिंघाड़ते जानवर, क्यों खास है गिर नेशनल पार्क, जहां कैमरा लेकर पहुंचे PM मोदी

PM Modi At Gir National Park: पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान जूनागढ़ स्थित गिर नेशनल पार्क पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया. चलिए जानते हैं कि आखिर इस नेशनल पार्क में खास क्या है.   

PM Modi Gir Visit: दहाड़ते एशियाई शेर, चिंघाड़ते जानवर, क्यों खास है गिर नेशनल पार्क, जहां कैमरा लेकर पहुंचे PM मोदी
Shruti Kaul |Updated: Mar 03, 2025, 12:47 PM IST
Share

PM Modi At Gir National Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 3 मार्च 2025 को विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर गुजरात के जूनागढ़ स्थित गिर नेशनल पार्क पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने जंगल सफारी का आनंद लिया और अपने दौरे में कई जानवरों की फोटोग्राफी भी की. पीएम मोदी ने कई शेरों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. 

गिर नेशनल पार्क पहुंचे

बता दें कि पीएम मोदी अपने गुजरात दौरे पर हैं. इसके दूसरे दिन वह गिर नेशनल पार्क पहुंचे. अपने दौरे में पीएम प्रोजेक्ट लायन का शुभारंभ करेंगे.

पीएम शेरों के संरक्षण को लेकर एक अहम बैठक भी करेंगे. बता दें कि गिर नेशनल पार्क को एशियाई शेरों का दूसरा घर माना जाता है. पीएम मोदी 18 साल बाद गिर नेशनल पार्क पहुंचे थे. 

खुलेआम घूमते हैं शेर 

गिर नेशनल पार्क देश के सबसे प्रतिष्ठित नेशनल पार्कों में से एक है. यह 1412 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी की साल 1965 में स्थापना की गई थी.

गिर नेशनल पार्क को लुप्त होते एशियाई शेरों के संरक्षण के प्रयास के लिए जाना जाता है. यहां पर एशियाई शेर खुलेआम घूमते हैं, जो लगभग 2 शताब्दी पहले मिडिल ईस्ट में घूमते थे. 

गिर नेशनल पार्क की खासियत 

गिर नेशनल पार्क दुनियाभर में एशियाई शेरों की जीवित आबादी का अंतिम निवास स्थान है. यह एशयाई शेरों के साथ ही 2,375 प्रजाति के जानवरों का घर है. यहां 600 से अधिक शेर रहते हैं गिर नेशनल पार्क भारत के सबसे बड़े कद का हिरण, नीलगाय, सांभर, चीतल, बारहसिंघा और चिंकारा भी पाया जाता है. यहां पर तेंदुएं, लोमड़ी, भालू, बड़ी पूंढ वाले लंगूर सांभर, लकड़बग्घा, मगरमच्छ और चीतल समेत अन्य कई जीव पाए जाते हैं. इसके अलावा यहां पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियां भी देखने को मिलती है. पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह बेहद खास है.

गिर नेशनल पार्क में धतरवाड़ी, शिंगोडा, हिरण, शेत्रुंजी, रावल मछुंदरी और अंबजल 7 मुख्य नदियां और झीलें बहती हैं, जो पार्क के जीव-जंतुओं के लिए पानी का मुख्य स्रोत है. आप यहां जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं. आप यहां सुबह 6:30-9:30 और दोपहर 3:00-6:00 बजे तक जीप सफारी का आनंद ले सकते हैं. यहां जाने के लिए अक्टूबर से मार्च का महीना सबसे उपयुक्त माना जाता है. जून से सितंबर तक गिर नेशनल पार्क बंद रहता है. 

Read More
{}{}