trendingNow12755042
Hindi News >>Explainer
Advertisement

Operation Sindoor: चीन न चौधरी बने ना अमेरिका आका...! PM मोदी ने 22 मिनट के संबोधन में पाकिस्तान को दिखाई औकात

PM Modi Address To The Nation: पीएम मोदी ने आज 22 मिनट के अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को धोया है, वो इस आतंकी मुल्क के लिए लास्ट वॉर्निंग तो है ही, दुनिया को भी साफ संदेश है कि इस मामले से दूर ही रहें तो बेहतर.  

PM Narendra Modi address to the Nation
PM Narendra Modi address to the Nation
Rahul Vishwakarma|Updated: May 13, 2025, 12:17 PM IST
Share

PM Modi on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 8 बजे 22 तक राष्ट्र के नाम संबोधन में जिस तेवर में पाकिस्तान को धोया है, वो दुनिया को साफ संदेश है कि इस बार मामला थोड़ा 'पर्सनल' है. दोनों मुल्कों के बीच किसी तीसरे मुल्क को चौधरी बनने की जरूरत नहीं है. पीएम ने जिस प्रकार कहा कि पहलगाम में जिस तरह आतंकियों ने बच्चों के सामने उनके पिता को मारा, वो उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद पीड़ादायक था. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि आगे से अगर एक भी आतंकी गतिविधि हुई, तो अंजाम इससे भी बुरा होगा. कोई 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल' नहीं चलेगा. 

ट्रंप की फिर वही 'हरकत', मोदी ने दूर किया सबका मुगालता

पीएम मोदी के भाषण से कुछ देर पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के तनाव पर वाहवाही लूटते हुए कहा कि हमने परमाणु संघर्ष को रोका है. ट्रंप ने सिर्फ इतना ही नहीं, ये भी कहा कि युद्ध रुकता है तो वे दोनों देशों के साथ व्यापार करेंगे. लेकिन पीएम मोदी ने साफ कह दिया कि 'टेटर और ट्रेड' एक साथ नहीं हो सकता. ये बात तो थी पाकिस्तान के लिए, लेकिन दुनिया के लिए साफ संदेश है कि भारत की संप्रभुता, एकता और नागरिकों की रक्षा किसी भी हद तक जाकर करेगा. व्यापार हो या ना हो. सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान में सीज फायर का ऐलान करने वाले ट्रंप आज फिर कुछ वैसी ही 'हरकत' कर गए. अब से कुछ देर पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दोनों मु्ल्कों में टकराव रोकने में उनकी बड़ी भूमिका थी. 

चीन को भी संदेश, 'न्यू नॉर्मल' अब यही है

वहीं पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में दोहराया कि इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ खड़ा है. हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी है. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. पीएम ने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. पीएम ने आज पाकिस्तान को जिस तरह से बेनकाब किया है, वो पाक के हमदर्द बने चीन को भी चुभा होगा. पाकिस्तान ने दावा किया था कि मौजूदा समय में चीन पाकिस्तान के साथ है. लेकिन पीएम के तेवर से अब चीन को भी समझ आ जाना चाहिए कि वो 'चौधरी' न बने, क्योंकि अब हमला जहां से होगा, वहां घुसकर मारा जाएगा. यही 'न्यू नॉर्मल' है. 

(ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान पर अभी एक्शन सिर्फ रोका है, अभी हम आगे...', PM मोदी ने खोल दिया 'सीजफायर' का चिट्ठा)

अमेरिका को भी संदेश, न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे

पीएम के भाषण का यही संदेश अमेरिका के लिए भी है, जो दोनों मुल्कों में टकराव को रोकने की पैरवी करते हुए अपने 'गाल बजा' रहा है. पीएम मोदी ने दो टूक कहा है कि कोई 'न्यूक्लियर ब्लैकमेल' नहीं चलेगा. ट्रंप ने न्यूक्लियर वॉर का ही अंदेशा जताते हुए कल संघर्ष विराम कराने का ट्वीट किया था. आज की पीएम मोदी की बात से ये क्लियर है कि अमेरिका को भी इसमें कूदने की बजाए दूरी बनाए रखनी चाहिए. 

दुनिया में कहीं भी आतंकी हमला हो, PAK से निकलता है लिंक

दुनिया के मठाधीशों को भी पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी  हमले हुए हैं, उन सब के तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़े हैं. चाहे 9/11 हो, लंदन में हमला या भारत में दशकों से आतंकी हमले. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्टर उजाड़ दिए. 

भारत की शौर्य गाथा दुनिया को ताकीद

भारतीय सेना की शौर्य गाथा सुनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 3 दिनों में ही पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा. इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया, तब तक हम बड़े पैमाने पर आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर चुके थे. पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बना दिया. इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी अपना एक्शन रोका. पीएम ने इस दौरान ये भी ताकीद की कि अब हमला हुआ तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. 

Read More
{}{}