PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) श्रीलंका दौरे से स्वदेश वापस लौट आए हैं. वे विदेश यात्रा से सीधे तमिलनाडु पहुंचे, जहां उन्होंने रामेश्वरम के रामनाथपुरम में न्यू पंबन ब्रिज ( New Pamban Bridge ) का उद्घाटन किया. उन्होंने रविवार (06 अप्रैल, 2025) को एक रैली को भी संबोधित किया, जिसमें में पीएम ने तमिलनाडु की विकास बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु की डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना भी साधा और कहा कि कुछ लोगों की हमेशा रोते रहने की आदत होती है.
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में राज्य को ज्यादा धनराशि दी है, लेकिन 'कुछ लोगों को रोने की आदत होती है.' साथ ही, उन्होंने डीएमके नेताओं पर तमिल के बजाय अंग्रेजी में लेटर लिखने को लेकर भी तंज किया.
पीएम मोदी ने डीएमके नेताओं पर निशाना साधा
उन्होंने एमके स्टालिन की भी आलोचना की और उनके लेटर का हवाला देते हुए कहा, 'तमिलनाडु के ये मंत्री अपनी भाषा पर गर्व की बात करते हैं, लेकिन हमेशा मुझे लेटर लिखते हैं और अंग्रेजी में सिग्नेचर करते हैं. वे तमिल भाषा का उपयोग क्यों नहीं करते? उनका तमिल गौरव कहां है?
यह टिप्पणी सीएम एमके स्टालिन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लिखे गए लेटर्स पर था. दरअसल, स्टालिन ने लेटर लिखकर केंद्र सरकार से शिक्षा निधि जारी करने का अनुरोध किया थाय. स्टालिन ने 2024 में प्रधानमंत्री को 15 पन्नों का ज्ञापन भी भेजा था, जिसमें चेन्नई की मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के लिए केंद्रीय निधि, शिक्षा योजना निधि जारी करने और श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिल मछुआरों को हिरासत में लेने के मामले का समाधान करने की मांग की गी थी.'
तमिलनाडु का रेल बजट सात गुना बढ़ गया: पीएम मोदी
वहीं, तमिलनाडु में एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, '2014 से मोदी सरकार के तहत हमने तमिलनाडु के विकास के लिए धन मुहैया कराया है, जो कि सत्ता में रहने के दौरान इंडी गठबंधन की तुलना में तीन गुना ज्यादा है. उस वक्त डीएमके इंडी गठबंधन का हिस्सा थी. तमिलनाडु का रेल बजट भी सात गुना बढ़ गया है. कुछ लोगों को बिना वजह रोने की आदत होती है, वे इस पर रोते रहते हैं.'
पीएम ने न्यू पम्बन ब्रिज पर चलने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले न्यू पम्बन ब्रिज पर चलने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु में केन्द्र सरकार द्वारा समर्थित विभिन्न बुनियादी ढांचे और विकास पहलों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, '2014 से पहले तमिलनाडु को हर साल अपने रेल बजट में सिर्फ़ 900 करोड़ रुपये मिलते थे. आप सभी जानते हैं कि उस वक्त INDI गठबंधन में मुख्य नेता कौन था? आज तमिलनाडु का रेल बजट 6,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.'
तमिसनाडु में 12 लाख 'पक्के' घर मिले
प्रधानमंत्री ने कहा, 'तमिलनाडु में मेरे गरीब भाइयों और बहनों को केंद्र सरकार द्वारा समर्थित योजनाओं के तहत 12 लाख 'पक्के' घर मिले हैं. पूरे भारत में 12 करोड़ परिवारों को आखिरकार पानी के लिए पाइप कनेक्शन मिल गए हैं, जिनमें से 1.1 करोड़ परिवार तमिलनाडु के हैं. उन्हें पहली बार अपने घरों में नल का पानी मिला है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा तमिलनाडु की मेरी माताओं और बहनों को हुआ है.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.