PM Modi Viksit Bharat Sankalp Yatra: पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद में विकसित भारत का विजन पेश किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अपने 9 साल के कार्यकाल को गिनाते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे देश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि विकसित भारत बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है, जो अपने समय पर पूरा हो जाएगा.
विकसित भारत में हो सबकी भागीदारी
पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात करते हुए कहा, 'हम सभी एक ही जाति के हैं. इसलिए विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैं सभी देशवासियों की सहभागिता चाहता हूं. देश विकसित होगा.. जरूर होगा ये मोदी की गारंटी है. सबका साथ-सबका विकास जारी है. मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के गांव-गांव में जाएगी.'
युवा बना रहे नई दुनिया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ये भी कहा, 'आज के युवा बड़ी मेहनत से नया भारत बना रहे हैं. लोग विकसित भारत के संकल्प से जुड़ रहे हैं. गांव-गांव में बदलाव लाना है. महिलाएं और किसान मेरी प्राथमिकता हैं. उनके लिए लगातार योजनाएं ला रहे हैं. बदलाव आ रहा है. मोदी की गारंटी पर देश भरोसा कर रहा है. माताएं-बहने भरोसा कर रही हैं. सब हमारे संकल्प से साझेदार बन रहे हैं.'
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.