trendingNow12625232
Hindi News >>देश
Advertisement

आखिर कौन सी 'विदेशी चिंगारी' संसद सत्र को भड़का रही थी? बजट से पहले PM मोदी का तीखा वार

PM Modi: पीएम ने कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब किसी संसद सत्र से पहले विदेश से कोई 'चिंगारी' भड़काने की कोशिश नहीं की गई. वे असल में विपक्ष पर तंज कसते हुए कह रहे थे. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

आखिर कौन सी 'विदेशी चिंगारी' संसद सत्र को भड़का रही थी? बजट से पहले PM मोदी का तीखा वार
Gaurav Pandey|Updated: Jan 31, 2025, 01:37 PM IST
Share

Parliament session: अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ना कुछ ऐस जरूर बोलते हैं जिसका विश्लेषण राजनीतिक पंडित करते ही रह जाते हैं. इसी कड़ी में संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा ही कह दिया. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब किसी संसद सत्र से पहले विदेश से कोई 'चिंगारी' भड़काने की कोशिश नहीं की गई. वे असल में विपक्ष पर तंज कसते हुए कह रहे थे कि पहले हर सत्र से पहले कुछ लोग शरारत करने को तैयार रहते थे और देश में भी कई लोग ऐसे होते थे जो इन विदेशी चिंगारियों को हवा देने में पीछे नहीं हटते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ जो अपने आप में एक बदलाव है. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.

बजट से पहले मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
दरअसल शनिवार को पेश होने जा रहे अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लिए विशेष कृपा की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि यह बजट देशवासियों के भीतर नए आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार करेगा. उन्होंने 'विकसित भारत' के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि सरकार मिशन मोड में काम कर रही है और नवोन्मेष (Innovation), समावेश (Inclusivity) और निवेश (Investment) ही देश के आर्थिक विकास का आधार हैं.

विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएगा यह बजट
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब तक ‘विकसित भारत’ का जो संकल्प देश ने लिया है, यह बजट उसमें एक नई मजबूती देगा. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि इस बजट सत्र में हम देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सत्र में कई ऐतिहासिक विधेयकों पर चर्चा होगी और व्यापक विचार-विमर्श के बाद वे देश की ताकत बढ़ाने वाले कानूनों के रूप में सामने आएंगे.

तीसरे कार्यकाल में तेज़ी से हो रहा विकास
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए तेजी से काम कर रही है. चाहे भौगोलिक, सामाजिक या आर्थिक स्तर पर हो, सरकार हर दिशा में भारत को आगे बढ़ाने में जुटी है. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारत ने गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है. इसी कड़ी में, सरकार इस बजट के माध्यम से देश के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है.

कब तक चलेगा बजट सत्र?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होगा. इस दौरान विभिन्न आर्थिक योजनाओं, विकास परियोजनाओं और नीतियों पर चर्चा होगी, जो भारत के भविष्य को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Read More
{}{}