Cyber Fraud Crime: देशभर में बीते कुछ सालों से साइबर धोखाधड़ी के मामले में बढ़े हैं. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 11 जगहों पर छापेमारी की. तलाशी अभियान के दौरान पता चला कि साइबर ठग खुद को पुलिस या अधिकारी बताकर कई विदेशी और भारतीय नागरिकों को ठगने का काम कर रहे थे.
पुलिस ने मारे छापे
पुलिस की ओर से साइबर फ्रॉड को लेकर जगहों-जगहों पर मारे जा रहे ये छापे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई FIR के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चल रही जांच का हिस्सा हैं. ED ने बुधवार 6 अगस्त 2025 की सुबह दिल्ली के अलावा नोएडा और गुरुग्राम में भी छापे मारे. शुरुआती जांच में पता चला कि ये लोग भारतीय और विदेशी नागरिकों से पुलिस या जांच अधिकारी बनकर गिरफ्तार करने की धमकी देते थे और बड़ी धनराशी वसूलते थे.
खुद को अमेजन-माइक्रोसॉफ्ट के वर्कर बताते थे
पुलिस ने यह भी पाया की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी खुद को अमेजन-माइक्रोसॉफ्ट की टेक्निकल टीम का सदस्य बताकर भी लोगों को झांसे में लेते थे और उनसे ठगी करते थे. पीड़ितों की धनराशि को क्रिप्टोकरेंसी में बदला गया और फिर आरोपियों के पास ट्रांसफर किया गया. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने इस प्रकार से करीब 260 करोड़ रुपए की रकम बिटकॉइन के रूप में अलग-अलग क्रिप्टो वॉलेट्स में जमा की थी.
UAE से होता था ऑपरेट
इन बिटकॉइंस को बाद में USDT (क्रिप्टो टोकन) में बदलकर नकदी में तब्दील किया गया. यह पूरा लेनदेन UAE स्थित हवाला ऑपरेटरों और अन्य माध्यमों से किया गया. फिलहाल ED की ओर से मामले की जांच जारी है और इन आर्थिक अपराधों में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
( इनपुट-आईएएनएस)
F&Q
ईडी ने कितनी जगहों पर छापेमारी की?
ईडी ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में 11 जगहों पर छापेमारी की.
कितनी राशि की ठगी का मामला है?
आरोपियों ने करीब 260 करोड़ रुपए की ठगी की, जिसे उन्होंने बिटकॉइन में बदलकर क्रिप्टो वॉलेट्स में जमा किया था.
आरोपी कैसे लोगों को ठगते थे?
आरोपी खुद को पुलिस या जांच अधिकारी बताकर लोगों को गिरफ्तार करने की धमकी देते थे और उनसे बड़ी धनराशि वसूलते थे. इसके अलावा वे खुद को अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी सहायता टीम का सदस्य बताकर भी लोगों को ठगते थे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.