गुरुग्राम का जो हाल बारिश में होता है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि यहां रहने वाले लोग यही मनाते होंगे कि कहीं बारिश न हो जाए, लेकिन दिल्ली के नेताओं को मानो बारिश का बेसब्री से इंतजार रहता है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं अब आपको वो समझा देते हैं. जलभराव की दिक्कत सिर्फ गुरुग्राम में ही नहीं होती है, दिल्ली में भी सालों से ये एक बड़ा मुद्दा रहा है.
दिल्ली की राजनीति का मॉनसून सेशन इसी के इर्द-गिर्द घूमता है. एक बार फिर मॉनसून आया है तो नेता एक्टिव हो गए हैं. ऐसा एक्टिव हुए हैं कि वो रिपोर्टर बन गए. बारिश के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता घूम घूम कर बारिश के बाद हाल दिखाते नजर आ रहे हैं.
#DNAWithRahulSinha | दिल्ली की बारिश पर 'नेताओं की रिपोर्टिंग'! 'जल-भराव' में 'राजनीतिक TRP' की 'रेस'! #DNA #Monsoon #DelhiRains #Delhi @RahulSinhaTV pic.twitter.com/PuBGGwistx
— Zee News (@ZeeNews) July 10, 2025
आमतौर पर बारिश के बाद लोग अपने घर भागते हैं लेकिन दिल्ली के पड़पड़गंज इलाके से बीजेपी के विधायक रविंद्र सिंह नेगी बारिश होते ही सड़कों पर पहुंचे. कैमरामैन के साथ घूम-घूम कर वो दिल्ली के सड़कों से रिपोर्टिंग करने लगे. दिल्ली का मिंटो ब्रिज, जहां हर बारिश के बाद जलजमाव होता था वहां की स्थिति दिखाई.
एक तरफ तो बीजेपी विधायक अपने काम के लिए सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया और दिल्ली में जलजमाव की स्थिति दिखाते हुए अपनी अलग रिपोर्टिंग की. बारिश होते ही दिल्ली की राजनीति में रिपोर्टिंग वाला तड़का दिखा नेता रिपोर्टर बन गए लेकिन इन नेताओं को हमारी हिदायत है. रिपोर्टिंग की जगह अपना अपना काम इमानदारी से कर लें तो हमें इस तरह से उनकी रिपोर्टिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.