trendingNow12524455
Hindi News >>देश
Advertisement

Delhi Pollution: प्रदूषण से दिल्ली में कोहराम, कौन से शहर बन सकते हैं भारत की राजधानी? इन जगहों पर AQI देख खिल जाएंगे चेहरे

Delhi Pollution News: हर साल नवंबर में दिल्ली में जहरीला स्मॉग छा जाता है. इस साल भी स्थिति अलग नहीं है. दिल्लीवासियों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है.

Delhi Pollution: प्रदूषण से दिल्ली में कोहराम, कौन से शहर बन सकते हैं भारत की राजधानी? इन जगहों पर AQI देख खिल जाएंगे चेहरे
Gunateet Ojha|Updated: Nov 21, 2024, 09:25 PM IST
Share

Delhi Pollution News: हर साल नवंबर में दिल्ली में जहरीला स्मॉग छा जाता है. इस साल भी स्थिति अलग नहीं है. दिल्लीवासियों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है. इस बीच एक सांसद ने गुस्से में सुझाव दिया है कि देश की राजधानी को दिल्ली से कहीं और शिफ्ट कर देना चाहिए. लेकिन सवाल है, अगर राजधानी को शिफ्ट करना हो, तो स्वच्छ हवा के आधार पर कौन-सा शहर सबसे सटीक रहेगा?

राजधानी चुनने के लिए क्या हैं मानदंड?

आमतौर पर राजधानी का चयन रणनीतिक स्थिति, इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और कानून-व्यवस्था जैसे कई पहलुओं पर विचार कर किया जाता है. लेकिन अगर सिर्फ स्वच्छ हवा को मानदंड माना जाए, तो कौन-सा शहर राजधानी बनने के लिए सबसे उपयुक्त होगा?

शशि थरूर ने उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, "दिल्ली नवंबर से जनवरी के बीच रहने लायक नहीं है और साल के बाकी महीनों में भी मुश्किल से रहने योग्य है. क्या यह राजधानी बने रहने के लायक है?"

इंडो-गंगेटिक क्षेत्र की हालत भी खराब

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि इंडो-गंगेटिक क्षेत्र के कई छोटे और मझोले शहर भी गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं. इस क्षेत्र में प्राकृतिक कारणों के साथ-साथ मानवीय गतिविधियां भी जहरीले धुंध का कारण बनती हैं, जो हर साल हजारों लोगों की जान ले लेती है.

लोगों ने सुझाए नए राजधानी के नाम

राजधानी शिफ्ट करने के सुझावों में कई राज्य राजधानी के नाम सामने आए. डीएमके के प्रवक्ता सलेम धरनिधरन ने कहा, "चेन्नई सबसे सुरक्षित और स्वच्छ शहर है. इसे राजधानी बनाना संघीय ढांचे के लिए भी फायदेमंद होगा." हालांकि, चेन्नई में बार-बार आने वाले बाढ़ के मुद्दे पर सवाल भी उठाए गए.

मुंबई भी विकल्प, लेकिन हवा बेहतर नहीं

भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई भी चर्चा में है. लेकिन मुंबई की वायु गुणवत्ता भी उतनी अच्छी नहीं है. 21 नवंबर को दिल्ली का AQI 343 था, जबकि मुंबई का 119 और चैन्नई का 135 रहा, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

चंडीगढ़ और कोलकाता भी पीछे

चंडीगढ़ का AQI 259 और कोलकाता का 212 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आते हैं. स्वच्छ हवा के मामले में ये शहर भी दिल्ली से बहुत बेहतर विकल्प नहीं हैं.

पूर्वोत्तर की राजधानियां सबसे स्वच्छ

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानियां वायु गुणवत्ता के मामले में सबसे आगे हैं. अगरतला (त्रिपुरा) का AQI 65 और दिसपुर (असम) का AQI 64 है, जो 'संतोषजनक' माना जाता है. मणिपुर की राजधानी इम्फाल का AQI 38 है, जो 'अच्छी' श्रेणी में आता है.

इम्फाल बन सकता है आदर्श राजधानी

अगर सिर्फ साफ हवा को मापदंड माना जाए, तो इम्फाल सबसे सटीक विकल्प होगा. इम्फाल का AQI 38 है, जो सभी राज्य राजधानियों में सबसे बेहतर है. इसके बाद मिजोरम की राजधानी आइजोल और अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर का नाम आता है.

Read More
{}{}