trendingNow12525079
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

Prakash Ambedkar: नतीजों के 24 घंटे पहले ही 'नेताजी' का पैंतरा, चाहें जो जीते- हम सत्‍ता को चुनेंगे

Maharashtra Chunav: कुछ दल ऐसे भी हैं जो हवा के रुख को भांपने का प्रयास कर रहे हैं और उसके हिसाब से रणनीति बना रहे हैं. 

Prakash Ambedkar: नतीजों के 24 घंटे पहले ही 'नेताजी' का पैंतरा, चाहें जो जीते- हम सत्‍ता को चुनेंगे
Atul Chaturvedi|Updated: Nov 22, 2024, 02:19 PM IST
Share

EXIT POLL में चाहें जो अनुमान व्‍यक्‍त किए जाएं लेकिन महाराष्‍ट्र चुनावों की मतगणना से 24 घंटे पहले हर गठबंधन और हर दल जीत के बड़े-बड़े दावे कर रहा है. सत्‍तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं और उनके यहां तो जीतने की स्थिति में मुख्‍यमंत्री के चेहरे को लेकर दरार भी दिखने लगी हैं. इनसे इतर कुछ दल ऐसे भी हैं जो हवा के रुख को भांपने का प्रयास कर रहे हैं और उसके हिसाब से रणनीति बना रहे हैं. इस खांचे में वंचित बहुजन अघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर फिट बैठते हैं.

प्रकाश आंबेडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अगर वंचित बहुजन अघाड़ी को कल महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को समर्थन देने के लिए संख्या मिलती है, तो हम उसके साथ रहने का फैसला करेंगे जो सरकार बना सकता है."

ज्यादातर एग्जिट पोल में राज्य में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार आने की भविष्यवाणी की गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति को बहुमत से काफी ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी को झटका लगने जा रहा है. पोल डायरी, चाणक्य, मैट्रिज, पीपुल्स पल्स के अनुसार मतदाताओं ने स्पष्ट रूप से महायुति को वोट दिया है. तो वहीं एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन 'महायुति' की बड़ी जीत का अनुमान जताया गया है.

Maharashtra Chunav: फडणवीस Vs शिंदे के बीच CM को लेकर अजित के लगे पोस्‍टर, टाइट है फाइट?

भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में है. कुछ लोगों का मानना ​​था कि भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आएगी, लेकिन चुनावी रुझानों से संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी दोनों राज्यों में अपनी सरकार बनाएगी. तमाम एग्जिट पोल से संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.

UP Bypolls: EXIT POLL चाहें जो कहें, बीजेपी में भितरघाट! उलटफेर की आशंका

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस साल राज्य में औसत मतदान 65 फीसदी से ज्यादा रहा है. राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों में 158 राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के कुल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Read More
{}{}